Saif Ali Khan Funny Reply to what Jaideep Ahlawat can learn from him Jewl Thief Promotion ‘बकवास करना सीख सकते हैं’, जयदीप के साथ काम करने पर क्या बोले सैफ अली खान, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Funny Reply to what Jaideep Ahlawat can learn from him Jewl Thief Promotion

‘बकवास करना सीख सकते हैं’, जयदीप के साथ काम करने पर क्या बोले सैफ अली खान

  • नेटफ्लिक्स पर सैफ अली खान की फिल्म ज्वैल थीफ जल्द ही स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब सैफ और जयदीप एक साथ नजर आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
‘बकवास करना सीख सकते हैं’, जयदीप के साथ काम करने पर क्या बोले सैफ अली खान

सैफ अली खान की ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। जयदीप फिल्म में अपने डांस मूव्स को लेकर पहले से ही चर्चा में है। अब सैफ अली खान और जयदीप ने फिल्म के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान सैफ अली खान ने बताया कि जयदीप उनसे बकवास करना सीख सकते हैं। वहीं, जयदीप ने कहा कि वो सैफ से सीखने के लिए बहुत कुछ है।

जयदीप के साथ काम करने पर क्या बोले सैफ अली खान

बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में सैफ अली ने जयदीप के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा वो एक्टर की अप्रोच देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने जयदीप को टैलेंटेड को-स्टार बताते हुए कहा कि हम अक्सर एक्टर्स को कुछ चीजें करने के लिए एक जैसे तरीके अपनाते देखते हैं, लेकिन जयदीप ने हमेशा अलग रास्ता चुना।

सैफ ने बताया फिल्म के एक सीन का किस्सा

उन्होंने आगे कहा, "सेम चीज आप करते हैं और बहुत से एक्टर्स को करते देखते हैं, और आपने भी किया है लेकिन ये एक जाल है। उसे करने का और इंटेन्स तरीका होता है। इसे करने का अभी भी एक और कमिटेड तरीका है, चाहे जो भी हो।" ऐसा कहने के बाद उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की। सैफ ने कहा कि एक सीन में जहां जयदीप को किसी को चाकू से काटना है, उन्होंने वो एक एक्स्ट्रा एडेज के साथ किया।

सैफ ने कहा, "जब मैंने उसे (उस सीन) पन्नों पर देखा, तो मैंने उसे इमैजिन कर लिया था कि वो कैसे होगा, लेकिन जब मैंने देखा कि उन्होंने (जयदीप) इसे कैसे किया है, उसमें एक्स्ट्रा 50 पर्सेंट एनर्जी और समय था और साथ ही, यह कितनी सहजता से किया गया था, उसमें कुछ क्रिएटिव और नेचुरल था। वो बहुत कैजुल होने के साथ-साथ बहुत खतरनाक और स्ट्रॉन्ग था। मैंने लोगों को वो जिन फल्मों में मैं था, उसमें ये करते देखा है, कई बार, लेकिन ऐसे कभी नहीं देखा।"

सैफ बोले बकवाल करना सीख सकते हैं सैफ अली खान

जयदीप से जब ये पूछा गया कि उन्होंने सैफ अली से क्या सीखा तो उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा, "इनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। मैंन उन्हें क्या ऑफर कर सकता हूं? मैंने बस अभी शुरू ही किया है। उनके पास फिल्म में बहुत सारा अनुभव है।" जयदीप को बीच में रोकते हुए सैफ ने मजाकिया तरीके से कहा कि वो थोड़ा बकवास करना सीख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।