सायरा बानो से तलाक पर एआर रहमान बोले- यह हैरानी की बात कि...
एआर रहमान वैसे अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखते हैं, लेकिन जब उनके तलाक की बात सामने आई तो यह पब्लिक मैटर हो गया। अब सिंगर ने इस पर अपनी बात रखी है।

एआर रहमान ने पिछले साल अनाउंस किया कि वह सायरा बानू से तलाक ले रहे हैं। दोनों के तलाक की खबर ने सबको हैरान कर दिया था क्योंकि दोनों ने 29 साल के रिश्ते को ऐसे तोड़ दिया था। अब तक रहमान ने इस पर ज्यादा बात नहीं की है क्योंकि वह पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करते हैं, लेकिन अब सिंगर ने अपने दिल की बात बताई है और उनका यह पर्सनल मैटर जो अब पब्लिक बन गया है इस पर भी उन्होंने बात की है।
क्या बोले रहमान
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रहमान ने कहा कि उन्होंने यह मान लिया है कि यह मामला केवल यही दिखाता है कि कितने लोग उनसे प्यार करते हैं और उनकी परवाह करते हैं।
रहमान ने आगे कहा, 'मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और यह सच है। हम सबमें कोई स्पेशल क्वालिटी होती है, सब अपने आप में सुपरहीरो हैं। लेकिन मुझे तो मेरे फैंस ने सुपरहीरो बनाया है। यही वजह है कि मैंने अपकमिंग टूर का नाम वंडरमेन्ट रखा है क्योंकि यह हैरानी की बात है जो मुझे प्यार और आशीर्वाद मिला है लोगों से।'
सायरा थीं तलाक से दुखी
बता दें कि रहमान और सायरा ने 19 नवंबर 2024 को अलग होने की घोषणा की। दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया है। सायरा के वकील ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'कई साल की शादी के बाद मिसेस सायरा के लिए काफी मुश्किल था ए आर रहमान से अलग होगा। यह फैसला उनके रिश्ते में आए इमोशनल तनाव के बाद लिया गया है। एक-दूसरे को लेकर गहरे प्यार के बावजूद, इस जोड़े ने पाया कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक बड़ी खाई पैदा कर दी है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।