यूपी में फिर हैवानियत! लड़की को अगवा कर 5 युवकों ने किया गैंगरेप, बेहोशी की हालत में फेंका
- यूपी के हमीरपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती मंगलवार रात करीब 10 बजे शौच करने जा रही थी। तभी गांव के पांच युवकों ने उसे अगवा कर लिया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।

यूपी के हमीरपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती मंगलवार रात करीब 10 बजे शौच करने जा रही थी। तभी गांव के पांच युवकों ने उसे अगवा कर लिया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में खेत पर पड़ी मिली युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है। दो आरोपी सगे भाई हैं।
पीड़िता के पिता के अनुसार मंगलवार रात को बेटी शौच के लिए निकली थी। घर से कुछ दूर पशुबाड़े के पास भाइयों वासू, आशू और उनके रिश्तेदार छोटू ने उसे अगवा कर लिया। इनके साथ दो और अज्ञात लोग थे, जिन्हें बेटी पहचान नहीं पाई। खेत में ले जाकर बेटी के साथ हैवानियत की। बेटी के घर न पहुंचने पर खोजबीन शुरू की तो वह खेत में बेहोश मिली। होश में आने के बाद उसने पूरा घटनाक्रम बताया। एएसपी एमके गुप्ता ने बताया कि वासू, आशु, छोटू और दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है।
गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में जुटी टीमें
गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही धारा 161 के बयान दर्ज किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। आरोपियों की आपराधिक कुंडली भी खंगाली जा रही है। वादी और प्रतिवादी पक्ष में एक माह पूर्व मारपीट की घटना हो चुकी थी। जिसकी रिपोर्ट भी लिखी गई थी।
मंगलवार की रात करीब दस बजे के आसपास अपने घर से शौच को निकली 21 वर्षीय युवती को पशुबाड़े के पास से गांव के ही दो दो सगे सगे भाइयों भाइयों सहित पांच लोगों ने अगवा करके गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। युवती परिजनों को बेहोशी हालत में खेत में मिली थी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर गांव के दो सगे भाइयों वाशू आशू, छोटे सहित दो अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट लिखी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि एक माह पूर्व इन दोनों पक्षों में मारपीट की घटना भी हो चुकी है।
सौ मीटर दूर खींच ले गए आंखों में गमछा बांधा
पीड़िता की मां के अनुसार रात करीब दस बजे के आसपास आरोपियों ने उसकी पुत्री को अगवा किया था। जब उसने तीन युवकों को पहचान लिया तो उन्होंने उसकी आंखों में गमछा बांध दिया। इसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। युवती को पांचों आरोपी घटना स्थल से करीब सौ मीटर दूर खेतों में खींचकर ले गए थे, जहां उसके साथ बारी-बारी से रेप किया।