बिना मुआवजे के सड़क निर्माण पर भड़के ग्रामीण, किया प्रदर्शन
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में लोहरैया-कुरी मार्ग के हो रहे निर्माण को
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में लोहरैया-कुरी मार्ग के हो रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने बारीडीहा गांव के सिवान में प्रदर्शन किया। विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। कहा बिना मुआवजे के निर्माण कार्य कराने पर कोर्ट ने रोक लगाई है। इसके बावजूद यहां निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया कि पहले निर्माण में आ रही उनकी भूमि का मुआवजा दिया जाए। फिर निर्माण कार्य होगा।
धनघटा तहसील क्षेत्र के लोहरैया कुरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य हो रहा है। बारीडीहा गांव के दर्जनों किसानों की भूमि सड़क के चौड़ीकरण में जा रही है। इसके विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने अपने गाटे में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकवा दिया। ठेकेदार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग के कार्यालय में इस संदर्भ में ज्ञापन दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा सुस्त रवैये को देख हम लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट चले चले गए। वहां से माननीय न्ययालय ने पीडब्लूडी विभाग को 25 अप्रैल को जवाब देने के लिए बुलाया है। लेकिन गांव में फिर से दोबारा कार्य कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कार्य को रोक दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि पहले हमारी भूमि का मुआवजा दिया जाए फिर काम कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।