56th Annual Urs of Hazrat Badshah Abdur Rahim Spiritual Events and Celebrations in Jamshedpur चूना शाह बाबा का 56वां सालाना उर्स शरीफ में आज उलमा ए कराम, सोहरा ए कराम, नातख्वानी और तकरीर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News56th Annual Urs of Hazrat Badshah Abdur Rahim Spiritual Events and Celebrations in Jamshedpur

चूना शाह बाबा का 56वां सालाना उर्स शरीफ में आज उलमा ए कराम, सोहरा ए कराम, नातख्वानी और तकरीर

जमशेदपुर में हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम का 56वां सालाना उर्स शरीफ 19 अप्रैल से शुरू हुआ। कार्यक्रम में उलमा, सोहरा, नातख्वानी, और कव्वाली का आयोजन होगा। मुख्य वक्ता मौलाना जहीर वारसी होंगे। लंगर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 18 April 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
चूना शाह बाबा का 56वां सालाना उर्स शरीफ में आज उलमा ए कराम, सोहरा ए कराम, नातख्वानी और तकरीर

जमशेदपुर। हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चूना शाह बाबा का 56वां सालाना उर्स शरीफ के तहत शुक्रवार को बिष्टूपुर स्थित दरगाह परिसर में नमाज ए ईशा के बाद उलमा ए कराम, सोहरा ए कराम, नातख्वानी और तकरीर पेश करेंगे। इसके मुख्य वक्ता कोलकाता के मौलाना जहीर वारसी मिस्बाही होंगे। कार्यक्रम दिन भर चलेगा। 19 अप्रैल को 10 बजे की सुबह से चादर व संदल गस्त, 1:20 में चादर पोशी, 2 बजे दिन से लंगर वितरण और रात 9 बजे महफिले शमा अर्थात कव्वाली का आयोजन होगा।

20 अप्रैल को लंगर और कव्वाली की महफिल सजाई जाएगी। 21 अप्रैल को रात 9 बजे से भव्य महफिल-ए-शाम का आयोजन होगा जिसमें गुजरात से साहिल अली साबरी कव्वाल पार्टी और बिहार के नवादा से जानी वारसी कव्वाल पार्टी अपनी प्रस्तुतियों से महफिल को रौशन करेंगे। उर्स गुरुवार से शुरू हो चुका है।

गद्दीनशीन ताज अहमद और सरपरस्त हिदायतुल्लाह खान की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

दरगाह कमेटी ने तमाम अकीदतमंदों से उर्स शरीफ में शिरकत कर रूहानी फैयाज़ हासिल करने की अपील की है। साथ ही गैर-इस्लामी गतिविधियों से बचने और धार्मिक मर्यादाओं का पालन करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।