अब कम्पोजिट ग्रांट से खरीदी जाएंगी स्वास्थ्य किट
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय विद्यालयों में अब फर्स्ट एड किट रखी जाएगी। फर्स्ट एड के लिए बच्चों को इधर उधर न भटकना पड़े

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम।
संतकबीरनगर जिले के परिषदीय विद्यालयों में अब फर्स्ट एड किट रखी जाएगी। फर्स्ट एड के लिए बच्चों को इधर उधर न भटकना पड़े इसके लिए शासन ने निर्णय लिया है। स्वास्थ्य किट की व्यवस्था कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। प्रचंड धूप व गर्मी को देखते हुए किट की व्यवस्था किया गया है।
क्षेत्र में गर्मी तेजी से बढ़ रही है। गर्मी के बाद भी और बेसिक व माध्यमिक के स्कूलों में पढ़ाई हो रही है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में ओआरएस पाउडर व मेडिकल किट रखने का निर्देश दिया गया है। इसकी व्यवस्था कंपोजिट ग्रांट से की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में रखी जाने वाली किट में ओआरएस के साथ 10 दवाएं रखी जाएंगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष जफीर अली ने कहा बच्चों के हित में एक अच्छी पहल है। तेजी से बढ़ रही गर्मी व धूप बढ़ से बचाव के लिए स्कूलों में यह व्यवस्था होना जरूरी है।
---------------------------------------------
किट में यह रहेंगी दवाएं
ओआरएस पाउडर, टैबलेट - ओफ्लाक्सासिन-100 एमजी, सिरप-पैरासिटामाल, सिरप-ओनडेम, सिरप- मेट्रोजिल, सिरप-डाइक्लोमिन, बीटाडिन मरहम, कॉटन पट्टी व बैंडेज, बैंडिड, डाइक्लोफेन जेल मरहम।
--------------------------------------------
लेनी होगी डाक्टर से सलाह
स्कूल में अध्यनरत छात्रों को यदि फर्स्ट एड की जरूरत होती है तो सबसे पहले एमबीबीएस डॉक्टर से सलाह लेनी होगी। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही बच्चों को फर्स्ट एड दिया जाएगा। फर्स्ट एड देने में किसी तरह के लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।