Kesari 2 Akshay Kumar Charges Whopping Fee For Karan Johar Film केसरी 2 के लिए अक्षय कुमार ने लिए मोटे पैसे? सामने आया ये अपडेट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKesari 2 Akshay Kumar Charges Whopping Fee For Karan Johar Film

केसरी 2 के लिए अक्षय कुमार ने लिए मोटे पैसे? सामने आया ये अपडेट

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। वह फिल्मों के जरिए अच्छे पैसे कमाते हैं। अब केसरी 2 के लिए अक्षय ने कितने लिए पैसे, इसको लेकर अपडेट आया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
केसरी 2 के लिए अक्षय कुमार ने लिए मोटे पैसे? सामने आया ये अपडेट

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 रिलीज हो गई है और फिल्म को लेकर काफी समय से बज है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अब तक फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं और इस बीच एक्टर की फीस को लेकर खबर आ रही है। वैसे बता दें कि अक्षय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में एक हैं।

क्या है फीस को लेकर अपडेट

फोर्ब्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय एक फिल्म के लिए 60-140 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी 2 के लिए उनकी फीस भी इसी कैटेगरी में आती है।

पिछले साल अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अब फिल्म के लिए चार्ज नहीं करते हैं बल्कि प्रॉफिट शेयर करते हैं।

जब अक्षय से पूछा गया कि क्या इस वजह से फिल्म को बनाने में ज्यादा पैसे लग जाते हैं तो इस पर एक्टर ने कहा था, 'अगर आज हम फिल्म साइन करते हैं तो हम चार्ज नहीं करते हैं बस स्टेक ले लेते हैं। अगर फिल्म चलती है तो हमें प्रॉफिट का हिस्सा मिलता है, लेकिन अगर चलती नहीं तो हमें पैसे नहीं मिलते।'

पहली फिल्मों के लिए कितने ली फीस

ऐसा कहा जाता है स्काई फोर्स के लिए अक्षय कुमार ने 70 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। वहीं उससे पहले फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए उन्हें 80 करोड़ मिले थे।

ये भी पढ़ें:अक्षय की केसरी 2 देखने का कर रहे प्लान? टिकट बुक करने से पहले पढ़ें ये ट्वीट्स

केसरी चैप्टर 2 की बात करें तो फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। इसमें अक्षय के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।