पानी की समस्या देखने राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धातकीडीह पहुंचे विधायक सरयू राय
जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धातकीडीह का दौरा किया। उन्होंने 1 साल से पानी का कनेक्शन न होने की समस्या को लेकर जुस्को के अधिकारी से बात की। प्रधानाचार्य से आवेदन देने...
जमशेदपुर। विधायक सरयू राय शुक्रवार को राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धातकीडीह पहुंचे। उन्होंने विद्यालय का भ्रमण कर समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने 1 साल से स्कूल में पानी का कनेक्शन नहीं होने की समस्या के मसले पर जुस्को के वरीय अधिकारी आरपी सिंह से फोन पर बात की। उन्होंने उन्हें इस मसले का समाधान कर पानी का कनेक्शन देने के लिए कहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार से उन्होंने इस मामले में एक आवेदन देने के लिए कहा, ताकि वे उसे टाटा स्टील को अग्रसारित कर सकें। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2024 में करीब 7:75 लाख रुपए बिल बकाया होने के आधार पर जुस्को ने पानी का कनेक्शन काट दिया था। प्रधानाध्यापक ने इस मामले की जानकारी सभी विभागीय पदाधिकारी को दे दी थी। उन्होंने दो-दो बार जुस्को में पानी का कनेक्शन देने को लेकर आवेदन भी दिए हैं। हालांकि आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्कूल परिसर में एक चापाकल है। लेकिन उसका पानी पीने लायक नहीं होने की वजह से पेयजल की समस्या हो रही है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश मुखी अन्य अभिभावकों व बस्ती वासियों के साथ वहां पहुंचे थे। उन्होंने भी सरयू राय से अनुरोध किया कि गर्मी के बीच उत्पन्न पेयजल की समस्या का जल्द समाधान करवाने का कष्ट करें। इससे पूर्व विधायक ने स्कूल मैदान के समतलीकरण और बीआरसी के लिए अलग गेट खोलने का परामर्श दिया। उन्होंने स्कूल के विकास को लेकर सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है की 2 दिन पूर्व बुधवार को आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान ने इस स्कूल की पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। यही वजह है कि गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के बावजूद विधायक सरयू राय ने इस मामले की गंभीरता की वजह से स्कूल आकर समस्या के समाधान के प्रति गंभीरता दिखाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।