Pehchan Kon 2010 Most Controversial Crime Drama Film Banned in many countries vulgar imdb rating spit on your grave 2010 में रिलीज हुई ये हॉरर क्राइम ड्रामा फिल्म कई देशों में है बैन, 6.2 है आईएमडीबी रेटिंग
Hindi Newsफोटोमनोरंजन2010 में रिलीज हुई ये हॉरर क्राइम ड्रामा फिल्म कई देशों में है बैन, 6.2 है आईएमडीबी रेटिंग

2010 में रिलीज हुई ये हॉरर क्राइम ड्रामा फिल्म कई देशों में है बैन, 6.2 है आईएमडीबी रेटिंग

  • पहचान कौन में आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो साल 2010 में रिलीज हुई थी और कई देशों में आज तक बैन है।

Harshita PandeyFri, 18 April 2025 12:48 PM
1/9

2010 में रिलीज हुई ये फिल्म

पहचान कौन में आज हम आपको साल 2010 में रिलीज हुई हॉलीवुड की उस क्राइम ड्रामा फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो कई देशों में आज भी बैन है।

2/9

फिल्म में बेहद खौफनाक सीन्स

इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स थे जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई थी। इस फिल्म को सबसे ज्यादा डिस्टर्बिंग फिल्म माना जाता है। फिल्म में सारा बटलर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

3/9

पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था आई स्पिट ऑन योर ग्रेव। यह एक आर यानी रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफेकट वाली फिल्म है।

4/9

भारत में बैन है ये फिल्म

इस फिल्म में कई इंटीमेट, न्यूड और हिंसात्मक सीन है। सीन्स इतने खतरनाक हैं कि कई देशों में ये फिल्म बैन है। भारत में भी ये फिल्म बैन है।

5/9

इन देशों में भी है बैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के साथ-साथ यह फिल्म आयरलैंड, कनाडा, वेस्ट जर्मनी, आइसलैंड, नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया भी बैन है।

6/9

क्या है फिल्म का प्लॉट

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो राइटर होती है। वो एक जंगल रिट्रीट के लिए जाती है। वहां वो अकेली होती है। लड़की को अकेला पाकर कुछ लोग उसका रेप करते हैं।

7/9

लड़के के बदले की कहानी

बाद में, वो लड़की जिस तरह से उन लोगों से बदला लेती है, फिल्म इसी की कहानी है। फिल्म में रेप का सीन बहुत ही ज्यादा संगीन था और लड़की के बदला लेने वाले सीन ने भी लोगों की रूह कंपा दी थी।

8/9

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग

अगर फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.2 है।

9/9

1978 में आई फिल्म का है रीमेक

फिल्म को डायरेक्टर स्टीवन आर. मोनरो ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म साल 1978 में आई फिल्म 'डे ऑफ द वुमन' का रीमेक है।