Wife killed Husband for lover by poisoning his food UP like murder case in Bihar प्रेमी के लिए पति का मर्डर, पत्नी ने खाने में जहर देकर मौत के घाट उतारा; बिहार में यूपी जैसा कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife killed Husband for lover by poisoning his food UP like murder case in Bihar

प्रेमी के लिए पति का मर्डर, पत्नी ने खाने में जहर देकर मौत के घाट उतारा; बिहार में यूपी जैसा कांड

नालंदा जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। आरोप हैं कि साजिश रचकर पत्नी ने पति को मायके बुलाया और फिर खाने में जहर देकर मार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 18 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के लिए पति का मर्डर, पत्नी ने खाने में जहर देकर मौत के घाट उतारा; बिहार में यूपी जैसा कांड

पति, पत्नी और वो... इन दिनों शादी के बाद होने वाले अफेयर में मर्डर का एक सिलसिला चल पड़ा है। उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद अब बिहार के नालंदा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही जहर देकर मार दिया। वारदात गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव की है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पूरी साजिश रचकर यह मर्डर प्लान किया। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से मामले की पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव निवासी 34 वर्षीय शंकर चौधरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के भाई मंटू चौधरी ने बताया कि शंकर की पत्नी करीब 8 महीने पहले अपने प्रेमी संग बच्चों को लेकर फरार हो गई थी। पति ने उसे कई बार फोन कर वापस बुलाने की कोशिश की, मगर पत्नी ने हर बार उसकी बात को नजरअंदाज कर किया।

ये भी पढ़ें:मेरठ में नीले ड्रम के बाद अब काला सांप वाला कांड! लवर के साथ बनी पति की किलर

मगर कुछ दिन पहले अचानक सब कुछ बदल गया। पत्नी अपने मायके लौट आई। वहां से शंकर को यह कहकर बुलाया गया कि अब वह दोबारा साथ रहना चाहती है। पति के दिल में उम्मीद जगी और वह 16 अप्रैल को अपनी पत्नी से मिलने साली के घर रैतर पहुंच गया। लेकिन यह मुलाकात उसके जीवन की आखिरी बन गई।