रोजगार सेवक ने बिना सूचना किया बीएड, अब लटकी कार्रवाई की तलवार
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक क्षेत्र के एक और रोजगार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक क्षेत्र के एक और रोजगार सेवक पर कार्रवाई तलवार लटकी है। रोजगार सेवक पद पर रहते हुए बीएड की डिग्री प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। इस सम्बंध में रोजगार सेवक के बीडीओ ने बखिरा थाने मे मुकदमा दर्ज के लिए पत्र दिया है।
बघौली ब्लाक में एक रोजगार सेवक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। उक्त रोजगार सेवक पर कार्रवाई के लिए खंड विकास अधिकारी ने बखिरा थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र दिया है। खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश के पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत भवानीगाड़ा के रोजगार सेवक द्वारा रोजगार सेवक के पद पर रहते हुए बिना किसी सूचना के तथ्यों को छिपाकर नियमों के विपरीत जाकर नियमित (संस्थागत) बीएड की डिग्री प्राप्त किया है। इस दौरान प्रशिक्षण अवधि में मानदेय भी विभाग द्वारा दिया गया है। मानदेय वसूली के साथ इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है I
बीडीओ अर्जित प्रकाश ने बताया कि उक्त रोजगार सेवक को कार्य करने से रोक दिया गया है एवं आवश्यक कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष को लिखित पत्र भेजा गया है। वहीं थानाध्यक्ष बखिरा ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।