महिला से छेड़छाड़ के बाद अधेड़ ने सरेराह काटा लिया अपना गला, जयपुर की अस्पताल में मौत
- जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने दिनदहाड़े सड़क पर अपना ही गला काट लिया। यह चौंकाने वाली घटना जोशी मार्ग पर हुई, जहां एक महिला से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपना ही गला काट लिया। यह चौंकाने वाली घटना जोशी मार्ग पर हुई, जहां एक महिला से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था। खुद को भीड़ से घिरा देख आरोपी ने जेब से धारदार हथियार निकाला और अचानक खुद का गला काट लिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जोशी मार्ग निवासी आनंद (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आनंद कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, और उसके खिलाफ पूर्व में कई केस दर्ज थे।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आनंद एक महिला के साथ सरेराह अश्लील हरकतें कर रहा था। जब राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने हस्तक्षेप किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह घबरा गया और मौके पर ही आत्महत्या का प्रयास कर बैठा। उसके पास पहले से ही एक धारदार हथियार था, जिसे उसने अचानक निकालकर अपने गले पर वार कर लिया।
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस आनंद के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह जेल से हाल ही में किन धाराओं के तहत रिहा हुआ था। साथ ही, महिला से संपर्क कर उसका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के हर पहलू को स्पष्ट किया जा सके। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की कोशिश के पीछे आरोपी की मानसिक स्थिति या कोई अन्य दबाव भी हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।