जिला जेल में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
Ghazipur News - गाजीपुर जिला कारागार में सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 51 बंदियों ने भाग लिया। जेल अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि बंदियों के विकास के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक, शैक्षिक...

गाजीपुर। जिला कारागार गाजीपुर में शुक्रवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में कारागार में बंद 51 बन्दियों ने प्रतिभाग किया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जेल अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि समय-समय पर कारागार में बन्दियों के चौमुखी विकास के लिए सास्कृतिक, शैक्षिक, शाररिक व खेल आधारित कार्यकमों का आयोजन किया जाता है। इसमें बंदियों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर जेलर सुनील दत्त मिश्रा, उपकारापाल रविन्द्र सिंह, शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य, कारागार स्टाफ, बन्दी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।