Vedant Cricket Club s Meraj Khan to Captain Royal Challengers Kolkata in International T20 Bash League मेराज खान करेंगे रॉयल चैलेंजर कोलकाता की कप्तानी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsVedant Cricket Club s Meraj Khan to Captain Royal Challengers Kolkata in International T20 Bash League

मेराज खान करेंगे रॉयल चैलेंजर कोलकाता की कप्तानी

Mau News - मऊ, संवाददाता। जनपद में क्रिकेट को बढ़ा रहें वेदांत क्रिकेट क्लब ने फिर एक

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 18 April 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
मेराज खान करेंगे रॉयल चैलेंजर कोलकाता की कप्तानी

मऊ, संवाददाता। जनपद में क्रिकेट को बढ़ा रहें वेदांत क्रिकेट क्लब ने फिर एक बार अपनी छाप छोड़ी है। 16 अप्रैल से मलेशिया के कुआलालमपुर में होने वाले इंटरनेशनल टी-20 बैश लीग में वेदांत क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाड़ी मेराज खान रॉयल चैलेंजर कोलकाता की कप्तानी करेंगे। इससे जनपद के क्रिकेटरों में खुशी की लहर है।

वेदांत क्रिकेट क्लब के कोच सुन्दरम दुबे ने बताया की मेराज खान बहुत ही होनहार खिलाड़ी रहे है। इसके पहले उनका चयन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में नेट बॉलर के रूप मे हुआ था। जिसके बाद वह लगातार दो बार अरुणांचल प्रीमियर लीग में ऑर्गनाइजेशन कमेटी के मेंबर भी रहे है और अब मलेशिया में कोलकाता की टीम की कप्तानी संभालेंगे। मेराज खान ने बताया की आने वाले समय में मऊ के अन्य खिलाड़ियों को भी विदेश में खेलने का मौका कोच सुन्दरम दुबे के साथ मिलकर करेंगे। 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुआलालमपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मलेशिया के स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जहां देश-विदेश के नामी गिरामी खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से रॉयल चेलेंजर कोलकाता की कमान मेराज संभालेंगे। इसकी जानकारी मिलते ही मेराज को पुरे मऊ जनपद और वेदांत क्रिकेट क्लब के खिलाड़ीयों ने उनके उज्जवल भविष्य के साथ जीत की शुभकामनायें दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।