Jharkhand High Court Paves Way for Direct Electricity Connections from Jusco for Cable Town Consumers अब जुस्को से सीधे बिजली कनेक्शन लें उपभोक्ता : सरयू, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand High Court Paves Way for Direct Electricity Connections from Jusco for Cable Town Consumers

अब जुस्को से सीधे बिजली कनेक्शन लें उपभोक्ता : सरयू

गोलमुरी के केबुल टाउन के उपभोक्ताओं को अब सीधे जुस्को से बिजली कनेक्शन प्राप्त करने का मौका मिला है। झारखंड उच्च न्यायालय ने इस संबंध में आदेश दिया है कि उपभोक्ता 7 मार्च को आवेदन कर सकते हैं। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 19 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
अब जुस्को से सीधे बिजली कनेक्शन लें उपभोक्ता : सरयू

गोलमुरी स्थित केबुल टाउन के उपभोक्ताओं को अब सीधे जुस्को (टीएसयूआईएसएल) से बिजली कनेक्शन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। झारखंड उच्च न्यायालय ने इंडियन केबुल वर्कर्स यूनियन की याचिका पर सुनवाई करते हुए 28 फरवरी 2025 को आदेश दिया कि यह मामला 7 मार्च को अंतिम निपटान के लिए सूचीबद्ध किया जाए।जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जारी बयान में कहा कि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उपभोक्ता जुस्को से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे तो कंपनी को इसपर नियमानुसार विचार करना होगा। फिलहाल केबुल टाउन के करीब 1035 उपभोक्ता नौ निजी वेंडरों के माध्यम से बिजली पा रहे हैं, जो जुस्को से बिजली लेकर उपभोक्ताओं को महंगे दाम पर सप्लाई कर रहे हैं। इससे लोगों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2023 से मांग की जा रही थी कि जुस्को उपभोक्ताओं को सीधे कनेक्शन दे, लेकिन कंपनी ने बंद हो चुकी केबुल कंपनी के आरपी से एनओसी मांगा था, जो अबतक नहीं मिल पाया है। इसके बाद केबुल कंपनी यूनियन के प्रतिनिधि राम विनोद सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश के बाद अब उपभोक्ताओं के पास यह अवसर है कि वे जुस्को कार्यालय में जाकर आवेदन दें। इधर, जुस्को के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि अबतक किसी उपभोक्ता की ओर से आवेदन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आवेदन मिलेगा, उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। केबुल टाउन के सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे जल्द व्यक्तिगत रूप से आवेदन देकर जुस्को से सीधा बिजली कनेक्शन प्राप्त करें, ताकि उन्हें सस्ती और नियमित बिजली मिल सके और कोर्ट में यह भी बताया जा सके कि उपभोक्ता सक्रिय रूप से पहल कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।