5 दिग्गज कंपनियां करने वाली हैं डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदें शेयर
- Dividend stocks: देश की दिग्गज कंपनियां एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, मुथूट, एचसीएल जल्द ही डिविडेंड का ऐलान करने वाली हैं। डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे।

Dividend stocks: देश की दिग्गज कंपनियां एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, मुथूट, एचसीएल जल्द ही डिविडेंड का ऐलान करने वाली हैं। खबर में इन कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट और रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी गई है। बता दें डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों को "रिकॉर्ड डेट" से पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे।
1. HDFC बैंक
बैंक की बोर्ड मीटिंग की डेट 19 अप्रैल 2025 है। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष/तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड (यदि कोई हो) की सिफारिश और रिकॉर्ड डेट (लाभांश पाने के लिए शेयरधारकों की पात्रता तिथि) तय किया जा सकता है। इस मीटिंग में लंबी अवधि के बॉन्ड्स, परपेचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट्स (पूंजी जुटाने के लिए) जारी करने का प्रस्ताव भी पारित हो सकता है।
2. ICICI बैंक
प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल 2025 को होगी। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणामों और लाभांश (यदि कोई हो) पर फैसला होगा। साथ में विदेशी बाजारों से पूंजी जुटाने (बॉन्ड/नोट्स जारी करके) और डेट सिक्योरिटीज के बायबैक पर भी चर्चा होगी।
3. मुथूट फाइनेंस
इस कंपनी की बोर्ड मीटिंग 21 अप्रैल 2025 को होनी है। इसमें इंटरिम डिविडेंड (अंतरिम लाभांश) की घोषणा होगी। वहीं, बोर्ड को उधार लेने की अधिक शक्तियां देने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी जा सकती है।
4. HCL टेक्नोलॉजीज
HCL टेक्नोलॉजीज की बोर्ड मीटिंग 22 अप्रैल 2025 को होगी। इसमें वार्षिक वित्तीय परिणामों को मंजूरी और डिविडेंड की घोषणा (यदि कोई हो) हो सकती है।
5. महिंद्रा लॉजिस्टिक्स
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की बोर्ड मीटिंग की डेट 21 अप्रैल 2025 को निर्धारित है। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणामों को मंजूरी देना, फाइनल डिविडेंड (अंतिम लाभांश) की सिफारिश (यदि कोई हो) और शेयरधारकों की वार्षिक सभा (AGM) से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)