Illegal Encroachment Removed in Dhanghta Sant Kabir Nagar Traffic Relief for Local Drivers अभियान चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsIllegal Encroachment Removed in Dhanghta Sant Kabir Nagar Traffic Relief for Local Drivers

अभियान चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के एनएचआई के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 18 April 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
अभियान चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के एनएचआई के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर धनघटा कस्बे की प्रमुख सड़कों की पटरियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। धनघटा चौक की सड़कों की पटरियों पर पर दुकान लगाकर स्थानीय दुकानदारों ने इस कदर अतिक्रमण कर लिया था कि चौक की सड़कों पर वाहनों का आवागमन मुश्किल बन गया था। पूरे दिन आने जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा था।

इसके अलावा टैक्सी स्टैण्ड न होने के कारण टैक्सी चालक चौक की सड़कों पर ही अपने टैक्सी वाहनों को खड़ाकर पूरे दिन सवारी बैठाते थे जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दूसरी तरफ दुकानों के सामने टैक्सी वाहनों को खड़ाकर सवारी बैठाने को लेकर आए दिन दुकानदारों और टैक्सी चालकों के बाद कहासुनी और मारपीट तक की घटनाए घटित होती रहती थी। अभी हाल में ही नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा की तरफ से धनघटा कस्बे में टैक्सी वाहनों से वसूली करने का टेण्डर भी हो गया और टेण्डर हासिल करने वाले ठेकेदार ने टैक्सी वाहनों से जब वसूली करना शुरू किया तो टैक्सी चालक आक्रोशित होकर धनघटा थाने पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया था। बाद में नगर पंचायत के ईओ उमेश कुमार पासी और प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने टैक्सी चालकों से वार्ता की तो टैक्सी चालकों ने अपनी समस्या गिनाई और बताया कि दुकानदारों ने सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा कर लिया है और दुकानों के सामने टैक्सी वाहन खड़ाकर सवारी बैठाने पर दुकानदार गाली गलौज और मारपीट करते हैं। टैक्सी चालकों ने वार्ता के दौरान कस्बे की सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने की मांग ईओ से की थी जिससे वह सड़क की पटरियों पर टैक्सी वाहन को खड़ाकर आसानी से सवारी बैठा सकें।

वार्ता के दौरान नगर पंचायत के ईओ ने जल्द ही कस्बे की सड़क की पटरियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने का भरोसा टैक्सी चालकों को दिया था तब जाकर टैक्सी चालकों का आक्रोश शान्त हुआ था। उसी के बाद नगर पंचायत के ईओ की पहल पर गुरुवार को एनएच कस्ती के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी धनघटा पहुंचे और एसडीएम धनवटा अरुण कुमार और प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मित्र को साथ लेकर भारी पुलिस बल और जेसीबी मशीन लेकर घनघटा चौक पर पहुंच गए जहां एनएच की सड़क की पटरियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटवा दिया। सड़क की पटरियों पर हुए अवैध अतिक्रमण के हट जाने से जहां चौक की सड़कों पर आवागमन के दौरान उत्पन्न हो रही जाम की समस्या से वाहन चालकों को निजात मिल जाएगा तो वहीं टैक्सी चालकों को भी सड़क की पटरियों पर टैक्सी कहन खड़ाकर सवारी बैठाने में भी आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।