भारतीय अरबपतियों पर धन की बारिश, दुनिया के अमीरों में बढ़ा अडानी-अंबानी का रुतबा
- Adani-Ambani Networth: शेयर मार्केट में तेजी का असर भारतीय अरबपतियों की दौलत पर भी पड़ा। गुरुवार को उनपर धन की बारिश हुई और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स टॉप गेनर्स में इंडियन बिलेनियर छाए रहे।

घरेलू शेयर मार्केट में लगातार चार सत्रों की तेजी से दुनिया के अमीरों में एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी का रुतबा बढ़ा है। भारत के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी भी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप 20 में एंट्री कर चुके हैं। रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी तो गुरुवार को दुनिया में सबसे अधिक पैसा कमाने वाले अरबपति थे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी बुधवार के टॉप गेनर थे। उनके नेटवर्थ में 2.81 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब वह 17वें से 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अंबानी का नेटवर्थ 92.1 अरब डॉलर है।
निवेशकों ने एक दिन में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाए
बता दें भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन गुलजार रहे और सेंसेक्स 1,509 अंक उछल गया। वहीं, निफ्टी में 414 अंक की तेजी आई। भारत पर टैरिफ वॉर का प्रभाव कम पड़ने की संभावना से निवेशक उत्साहित नजर आए और उन्होंने चौतरफा खरीदारी की। गुरुवार को आई तेजी से निवेशकों ने एक दिन में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाए।
इसकी बदौलत सेंसेक्स 1,508.91 अंक यानी 1.96 प्रतिशत उछलकर एक बार फिर 78,000 अंक के पार निकल गया। यह 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 414.45 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,851.65 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय अरबपतियों पर धन की बारिश
शेयर मार्केट में तेजी का असर भारतीय अरबपतियों की दौलत पर भी पड़ा। गुरुवार को उनपर धन की बारिश हुई और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स टॉप गेनर्स में इंडियन बिलेनियर छाए रहे। दुनिया के 16वें नंबर के अरबपति मुकेश अंबानी कल के टॉपर थे। गुरुवार की कमाई में 5वें नंबर पर सुनील मित्तल थे।
दुनिया 60वें नंबर के अमीर मित्तल की संपत्ति में 1.12 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। करीब इतनी ही कमाई के साथ गौतम अडानी छठे नंबर पर रहे। अब अडानी दुनिया के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं। उनका नेटवर्थ 78.2 अरब डॉलर है। इनके बाद गुरुवार की कमाई में सातवें नंबर पर दिलीप सांघवी हैं। इनके नेटवर्थ में 988 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।