Power stock nhpc share price 85 rupees board to consider 2000crore bond issue on April 23 पावर कंपनी का बड़ा ऐलान, ₹85 का है शेयर, राष्ट्रपति के पास 677 करोड़ शेयर, LIC के पास 52 करोड़ स्टॉक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock nhpc share price 85 rupees board to consider 2000crore bond issue on April 23

पावर कंपनी का बड़ा ऐलान, ₹85 का है शेयर, राष्ट्रपति के पास 677 करोड़ शेयर, LIC के पास 52 करोड़ स्टॉक

  • Power stock- कंपनी ने आज गुरुवार (17 अप्रैल) को कहा कि वह बॉन्ड के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी। इसके लिए बोर्ड की बैठक 23 अप्रैल, 2025 को होगी। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को करीबन 85 रुपये पर बंद हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
पावर कंपनी का बड़ा ऐलान, ₹85 का है शेयर, राष्ट्रपति के पास 677 करोड़ शेयर, LIC के पास 52 करोड़ स्टॉक

Power Stock: शेयर बाजार में आने वाले दिनों में सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर (NHPC stock) फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने आज गुरुवार (17 अप्रैल) को कहा कि वह बॉन्ड के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी। इसके लिए बोर्ड की बैठक 23 अप्रैल, 2025 को होगी। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को करीबन 85 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी ने क्या कहा?

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एनएचपीसी ने कहा कि बोर्ड वलनरेबल, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-कन्वर्टिबल, नॉन कम्यूटेटिव बॉन्ड के प्रस्तावित इश्यू से संबंधित मुख्य सूचना दस्तावेज (केआईडी) को मंजूरी देगा। वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक या अधिक किस्तों में फंड जुटाए जाने हैं। एनएचपीसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 को होने वाली है, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2,000 करोड़ रुपये तक के वलनरेबल, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-कन्वर्टिबल, नॉन कम्यूटेटिव बॉन्ड जारी करके फंड जुटाने के लिए मुख्य सूचना दस्तावेज (केआईडी) को मंजूरी देने के प्रस्ताव पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें:61 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, अब डिविडेंड देगी कंपनी
ये भी पढ़ें:टाटा की कंपनी को मिला बड़ा लोन, क्या है प्लान, कहां होंगे पैसे खर्च, जानें डिटेल

शेयरों के हाल

एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 85 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 118.45 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 71.01 रुपये है। इसका मार्केट कैप 85,362.71 करोड़ रुपये का है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 4% तक चढ़ गए और पांच साल में कंपनी के शेयर 300% तक चढ़ गए हैं। पांच साल में यह 23 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। एलआईसी के पास कंपनी के 524217909 शेयर हैं। यानी यह कंपनी में कुल 5.22 फीसदी स्टेक के बराबर है। वहीं, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (राष्ट्रपति) के पास कंपनी के शेयर 6,77,01,46,458 शेयर यानी 67.40 फीसदी स्टेक है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।