MoSPI to now release iip data on 28th of every month from april detail here हर महीने की 28 तारीख को जारी होंगे IIP आंकड़े, मोदी सरकार का बड़ा बदलाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MoSPI to now release iip data on 28th of every month from april detail here

हर महीने की 28 तारीख को जारी होंगे IIP आंकड़े, मोदी सरकार का बड़ा बदलाव

  • अब मंत्रालय अगला आईआईपी अनुमान 28 अप्रैल, 2025 को शाम चार बजे जारी करेगा। इसमें मार्च, 2025 के लिए त्वरित अनुमान और दिसंबर, 2024, जनवरी, 2025 और फरवरी, 2025 के लिए अंतिम अनुमान शामिल होंगे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
हर महीने की 28 तारीख को जारी होंगे IIP आंकड़े, मोदी सरकार का बड़ा बदलाव

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय अब हर महीने की 28 तारीख को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) का आंकड़ा जारी करेगा। इसके साथ, इस आंकड़े को जारी करने की समयसीमा 42 दिन से घटाकर 28 दिन कर दी गई है। फिलहाल मंत्रालय हर महीने की 12 तारीख को छह सप्ताह के भीतर IIP आंकड़े जारी करता है।

बता दें कि IIP देश में औद्योगिक वृद्धि के बारे में जानकारी देने वाला महत्वपूर्ण आंकड़ा है। अब मंत्रालय अगला आईआईपी अनुमान 28 अप्रैल, 2025 को शाम चार बजे जारी करेगा। इसमें मार्च, 2025 के लिए त्वरित अनुमान और दिसंबर, 2024, जनवरी, 2025 और फरवरी, 2025 के लिए अंतिम अनुमान शामिल होंगे।

क्या कहा मंत्रालय ने

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय अपने सांख्यिकीय उत्पादों के प्रसार में वैश्विक स्तर की बेहतर गतिविधियों और समयसीमा के साथ महत्वपूर्ण सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। मंत्रालय संदर्भ माह की समाप्ति के 42 दिनों के भीतर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी करता है, जो वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों में से एक है। इसी तरह, एनएसएस की सर्वेक्षण रिपोर्ट अब फील्डवर्क पूरा होने के 90 दिन के भीतर जारी की जाती है।

IIP का बेस ईयर 1937 से शुरू

भारत में IIP का संकलन और उसे जारी करना का काम बेस ईयर 1937 से शुरू हुआ। इसे क्रमिक रूप से संशोधित कर 1946, 1951, 1956, 1960, 1970, 1980-81, 1993-94, 2004-05 और 2011-12 कर दिया गया। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआरआईआईपी)-2010 के लिए संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय सिफारिशों में यह प्रावधान है कि मासिक IIP को संदर्भ माह की समाप्ति के 45 दिन के भीतर जारी किया जाना चाहिए।

इसी प्रकार, आईएमएफ के विशेष आंकड़ा प्रसार मानकों (एसडीडीएस) के अनुसार किसी भी संदर्भ माह के लिए सूचकांक उस माह के अंत से छह सप्ताह के भीतर जारी किया जाना चाहिए। इस प्रकार, आंकड़े जारी किये जाने में इन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, मंत्रालय संदर्भ माह की समाप्ति के बाद 42 दिन के भीतर IIP सूचकांक जारी करता रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।