खगड़िया रूट की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, यात्री हलकान
खगड़िया में गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन परियोजना के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रद्द और पुनर्निर्धारित की गई हैं। ट्रेनें समय पर चलाने के लिए मार्ग...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन परियोजना के तहत गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए आगामी 26 अप्रैल तक प्रीएनआई तथा 27 अप्रैल से तीन मई तक एनआई कार्य किया जाना है। जिसके कारण कई ट्रेनों का प्रभ्गत 12 अप्रैल से प्रभावित है। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप और अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा, तथा ट्रेनों के समय पालन में सुधार होगा। इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जिसमें कई ट्रेनें रद्द की गई है। ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस आगामी 19 अप्रैल से तीन मई तक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 4 मई तक, गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई को स्थगित रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 15622 आनन्द विहार-कामख्या एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 2 मई को, गाड़ी संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 28 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 15705 अप कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 28 अप्रैल एवं 1 मई को, गाड़ी संख्या 15706 डाउन दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 29 अप्रैल एवं 2 मई को, गाड़ी संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आगामी 30 अप्रैल को, गाड़ी सं 04653 अप न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस आगामी दो मई को रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारित व नियंत्रित कर चलायी जाएगी ट्रेनें: कामाख्या से 20 अप्रैल को खुलने वाली 15655 अप कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 3 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। सहरसा से आगामी 26 अप्रैल एवं दो मई को खुलने वाली 12553 अप सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 3 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। गुवाहाटी से 28 अप्रैल को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस गुवाहाटी से 4 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। वहीं गुवाहाटी से 30 अप्रैल को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुवाहाटी से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
परिवर्तित मार्ग से इन ट्रेनों का होगा परिचालन: कटिहार से 12 अप्रैल से तीन मई तक खुलने वाली 15707 अप कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। अमृतसर से 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 1 एवं 2 मई को खुलने वाली 14674 डाउन अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।