अनुबंधित बस स्वामी के पुत्र ने रोडवेज परिचालक को 15 सेकंड में जड़े 14 थप्पड़
Mathura News - वीडियो हुआ वायरल, परिचालक ने पुलिस को दी तहरीर अनुबंधित बस स्वामी के पुत्र ने रोडवेज परिचालक को 15 सेकंड में जड़े 14 थप्पड़अनुबंधित बस स्वामी के पुत्र

बस में सवारी बैठाने को लेकर गुरुवार को नया बस स्टैंड अखाड़ा बन गया। निर्धारित समय पूर्ण होने के बाद भी अनुबंधित बस के चालक द्वारा मनमाने तरीके से नए बस स्टैंड पर बस खड़े करने पर विवाद ने तूल पकड़ लिया। अनुबंधित बस के मालिक के पुत्र ने मथुरा रोडवेज के नियमित परिचालक की पिटाई कर दी। परिचालक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। 15 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि अनुबंधित बस के मालिक के पुत्र ने रोडवेज परिचालक पर 14 थप्पड़ जड़े। परिचालक ने मामले में चौकी बाग बहादुर में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्ट नहीं करता। गुरुवार को नए बस स्टैंड का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें देखा गया कि अनुबंधित बस के मालिक राधेश्याम के पुत्र आकाश द्वारा मथुरा रोडवेज के नियमित परिचालक अजीत की पिटाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार प्रात: इटावा जाने के लिए सुबह 7:40 बजे रोडवेज की बस सवारियों को भरने के लिए खड़ी थी। आरोप है कि इधर अनुबंधित बस के कर्मचारी आकाश भी निर्धारित समय पूर्ण होने के बाद भी सवारियों को भर रहे थे। बताते हैं इसी बात को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए। आरोप है कि इस दौरान अनुबंधित बस के कर्मचारी ने आपा खोते हुए रोडवेज के नियमित परिचालक अजीत की पिटाई कर दी। रोडवेज के परिचालक के साथ मारपीट की सूचना पर रोडवेज के अन्य कर्मचारी भी नए बस स्टैंड पर पहुंच गए। जिन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए हड़ताल शुरू कर दी और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी।
रोडवेज के परिचालक अजीत सिंह द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बाग बहादुर में अनुबंधित बस के कर्मचारी आकाश के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर में परिचालक ने बताया कि उसकी आकाश ने पिटाई कर दी। इसमें टिकट का लगभग 20 हजार नकदी और टिकट लेविल के साथ टिकट मशीन भी आकाश द्वारा तोड़ दी गई है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो घंटे तक थमे रहे बसों के पहिए
गुरुवार को नए बस स्टैंड पर परिचालक के साथ हुई मारपीट के बाद आक्रोशित रोडवेज के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। बताया गया कि कर्मचारियों द्वारा करीब 2 घंटे तक कार्यशाला में हड़ताल की गई। इस दौरान बसों के पहिए थम गए तो सवारी भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इधर-उधर परेशान होती दिखीं। इसमें लगभग 20 बसें दो घंटे तक रवाना नहीं हो सकीं। बाद में बसों का संचालन शुरू हो सका।
दो कर्मचारियों में मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो भी वायरल हुआ है। दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
-मदन मोहन शर्मा, एआरएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।