मां-बेटों ने मेडिकल स्टोर स्वामी को पीटा
Sambhal News - कोतवाली के गांव तारापुर में मां और बेटों ने मेडिकल स्वामी संजीव को मारपीट कर घायल कर दिया। संजीव ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 16 अप्रैल की है जब आरोपी गाली गलौज कर रहे...

कोतवाली के गांव तारापुर में मां बेटों ने मेडिकल स्वामी को मारपीट कर घायल कर दिया। इससे वहां लोगों की भीड़ लग गई। मेडिकल स्वामी ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी संजीव पुत्र सिपाहीलाल का गांव तारापुर में मेडिकल की दुकान है। संजीव ने बताया कि 16 अप्रैल की दोपहर वह अपने मेडिकल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहा गांव के विकास, विशाल व उसकी मां चंद्रकिरण आ गए और गाली गलौज करने लगे। संजीव ने जब गाली देने से मना किया तो तीनों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तब मां बेटे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। संजीव ने मां बेटों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।