मेडिकल कॉलेज में किया गया पहला सफल स्पाइनल सर्जरी का ऑपरेशन
Pilibhit News - पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में पहली बार सफल रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई। 23 वर्षीय युवक की रीढ़ में फ्रैक्चर के बाद ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। इससे मेडिकल कॉलेज में...

मेडिकल कॉलेज में पहली बार सफलता के साथ स्पाइनल सर्जरी का आपरेशन किया गया। इसकी सफलता से मेडिकल कॉलेज में खुशी का माहौल है। कहा जा रहा है कि अब निरंत मेडिकल कॉलेज में बेहतरी के साथ स्वास्थ्य चिकित्सीय सेवाओं को मजबूत किया जाता रहेगा। पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में निरंतर नवीनतम एवं आधुनिक उपचार मरीज़ों को देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हड्डी विभाग के चिकित्सकों द्वारा किया गया सफल रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन एक कीर्तिमान माना जा रहा है। एक 23 वर्षीय युवक छत पर से गिरने के बाद मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाया गया। वह कमर में असहनीय पीड़ा एवं पैरों में कमजोरी की शिकायत में था। निरीक्षण और एक्सरे कर डॉ. अक्षत पांडे ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और नसों के दबने की वजह से पैरों में कमजोरी आ चुकी है। प्रचार्या डॉ. संगीता अनेजा को बताया गया और बिना किसी देरी के मरीज़ का आपातकाल सीटी स्कैन और अन्य जरूरी जांचें कराई गई। तब मरीज़ का ऑपरेशन प्लान किया गया। इसमें डॉ. अक्षत ने पेडिकल स्क्रू फिक्सेशन और मेरुदंड स्पाइनल कार्ड का डीकंप्रेसन करके मरीज़ की रीढ़ की हड्डी को स्थिर किया और तंत्रिकाओं से दबाव हटा दिया गया। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। उसके निचले अंगों की खोई हुई ताकत वापस आ रही है। प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा और ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल ने सफल सर्जरी पर टीम को सराहा। डॉ. अक्षत, प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि अब मरीजों को रीढ़ की सर्जरी के लिए उच्च केंद्रों में जाने की जरूरत नहीं है। मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ने से अब ऐसी सर्जरी यहीं हो सकेगी। सर्जरी करने वाली टीम में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अक्षत पांडे, एनेस्थेस्टिस्ट डॉ. राधे श्याम गंगवार, डॉ. विमलेश और अन्य ओटी स्टाफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।