Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFire Safety Awareness Meeting Organized with Livelihood Sisters in Katihar
जीविका दीदियों संग जागरूकता बैठक
कटिहार में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीविका दीदियों के साथ एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आग से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई और सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आग...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 19 April 2025 03:05 AM

कटिहार। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को जीविका दीदियों के साथ एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आग से बचाव और रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार चौधरी ने दीदियों को आगलगी की घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। बैठक के दौरान आग से बचाव से जुड़े पंपलेट और कैलेंडर का वितरण भी किया गया। आग लगने की स्थिति में सहायता के लिए अग्निशमन विभाग का टोल फ्री नंबर भी साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।