गला दबाकर बालक को सेफ्टी टैंक में दिया था धक्का
Bijnor News - क्षेत्र के रफीपुर मोहन में 4 वर्षीय परम सिंह का शव सेफ्टी टैंक में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि चचेरी बहन ने गुस्से में उसका गला दबाया और बेहोश होने पर...

क्षेत्र के रफीपुर मोहन के फरजपुर मोहल्ला में मंगलवार को जयपाल सिंह के चार वर्षीय दत्तक पुत्र परम सिंह का शव सेफ्टी टैंक में मिला था। पोस्टमार्टम में दम घुटने से बालक की मौत की पुष्टी तो मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चचेरी बहन ने गुस्से में गला दबाया तो वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसने उसे टैंक में धक्का दे दिया। इससे उसकी मौत हो गई। गांव रफीपुर मोहन के मोहल्ला फरजपुर में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक से जयपाल सिंह के चार वर्षीय बालक परम का शव बरामद हुआ था। जयपाल सिंह ने मंडावली थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह को तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बच्चे की मौत दम घुटने से हुई। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जयपाल सिंह का पुत्र परम सिंह अपने चाचा के घर अपनी चचेरी बहनों के साथ खाना खा रहा था। किसी बात को लेकर परम सिंह वहां से भागा तो उसकी 13 वर्षीय चचेरी बहन उसके पीछे भागी। उसने पास में ही बन रहे एक मकान के पास परम को पकड़ लिया। बालक परम ने अपनी चचेरी बहन के बाल पकड़ लिए और उसकी चचेरी बहन ने उसका गला पकड़ लिया इस बीच परम सिंह का दम घुट गया।
इस अवस्था में देख उसकी चचेरी बहन घबरा गई और उसने परम को सेफ्टी टैंक में धक्का दे दिया। लड़की ने इस घटना की जानकारी आकर अपनी मां को दी इस विषय में परिवार चुप्पी साध कर बैठ गया। पुलिस ने लड़की और उसके पिता को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो लड़की ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया गया अभिरक्षा में लेकर बालिका का संबंधित धाराओं में चालान किया गया। जांच टीम में थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह स्वाट टीम से सचिन मलिक रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।