Good Friday Prayer and Procession at St Mary Church Najibabad गुड फ्राइडे : यीशु के सातों वचनों का स्मरण कर पैर धोए, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGood Friday Prayer and Procession at St Mary Church Najibabad

गुड फ्राइडे : यीशु के सातों वचनों का स्मरण कर पैर धोए

Bijnor News - गुड फ्राइडे पर नजीबाबाद के सेंट मैरी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न झांकियां शामिल थीं। पादरी ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान का स्मरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 19 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
गुड फ्राइडे : यीशु के सातों वचनों का स्मरण कर पैर धोए

गुड फ्राइडे पर नजीबाबाद के सेंट मैरी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। इस अवसर पर सेंट मैरी स्कूल के प्रांगण से विभिन्न झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाला गई। पादरी ने बाइबिल में अंकित प्रभु यीशु मसीह के सातों वचनों का स्मरण कराया। शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर सेंटमेरीज चर्च में प्रभु ईसा मसीह के सूली पर बलिदान को याद किया गया। यीशु मसीह ने दुनिया को मानवता, प्रेम, दया, करुणा और शांति का संदेश दिया। इसी दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था। सेंट मेरी चर्च के सहायक पल्ली पुरोहित फादर एंटनी ने कहा की प्रभु ईसा मसीह का बलिदान सिर्फ ईसाई समाज के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए शांति , प्रेम, क्षमा और सम्मान का संदेश देता है। प्रार्थना सभा के बाद कोटद्वार रोड से रायपुर चौराहा होकर सेंट मैरी स्कूल के प्रांगण से विभिन्न झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाला गया तथा वापस सेंट मेरी चर्च पहुंचकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में चर्च के पल्ली पुरोहित फादर डॉक्टर साबू थॉमस, फादर डेविस, फादर राजू, फादर जोसेफ, सिस्टर लिसी, सिस्टर रोज, सिस्टर अंजलि, लांसि, अजय पॉल, थॉमस, सीबी जॉन, मांसी, रोजी, विक्टोरिया, और एलेक्स पॉल उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।