अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण
Bijnor News - हेमराज कॉलोनी के निवासियों ने एनएच बैराज रोड पर नहर के पुल से हेमराज की नाले तक सर्विस रोड और कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना...

एनएच पर बैराज रोड पर नहर के पुल से हेमराज की नाले तक सर्विस रोड एवं हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर कालोनी वासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को हेमराज कालोनी के लोग एनएच पर बैराज रोड पर नहर के पुल से हेमराज की नाले तक सर्विस रोड एवं हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे बैराज रोड पर स्थित नहर के पुल से लेकर हेमराज की नाले तक कोई समुचित सर्विस रोड नहीं है, जिससे आमजन को आवाजाही में अत्यंत कठिनाई होती है।
हेमराज कॉलोनी के सामने किसी प्रकार का अंडरपास नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को सड़क पार करने में जोखिम उठाना पड़ेगा, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। अनिश्चितकालीन धरना में बाबू अधिकारी, नकुल हालदार, मंटू वाला, रामकिशन, परमानंद, विश्वजीत, सुरेश, प्रह्लाद, दीपक, भंजन, फ़टीक, नंदू, विष्णु, विकास, सिंदु, राजेश,महादेव, मिलन, पार्वती, अंजली, सरस्वती, रेखा, सुखी, मालती,ज्योति,कनक आदि शामिल रहे। धरना जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।