Uttar Pradesh Cooks Welfare Committee Meeting Addresses Key Demands रसोइयों ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Cooks Welfare Committee Meeting Addresses Key Demands

रसोइयों ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - रसोइयां जन कल्याण समिति की बैठक बिलोबी प्रांगण में हुई। अध्यक्ष कैलाश कुमार की अध्यक्षता में रसोइयों ने मानदेय, मातृत्व अवकाश, और अन्य सुविधाओं की मांग की। बैठक में 16 से 30 जून 2022 तक के बकाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 19 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
रसोइयों ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

रसोइयां जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की बैठक बिलोबी प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार ने की। बैठक में रसोइयों ने समर कैम्प में कार्यरत रसोइयों को भी मानदेय मिलने, 16 जून से 30 जून 2022 तक के बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान किए जाने, फरवरी एवं मार्च 2025 का लंबित मानदेय तत्काल जारी किए जाने एप्रन, हेडकैप एवं ग्लब्स की धनराशि सीधे रसोइयों के खातों में स्थानांतरित किए जाने, छात्र संख्या में कमी के आधार पर रसोइयों को ना हटाए जाने, वर्तमान 2000 रुपये के मानदेय को बढ़ाकर न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अनुसार किए जाने एम, अन्य कर्मचारियों की भांति रसोइयों को भी मातृत्व, प्रसूति एवं आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने सहित रसोइयों को 10 माह के बजाय 12 माह का मानदेय दिए जाने की मांग को मजबूती से उठाए जाने की बात कही गई। बैठक में राकेश कुमार, भारती, मीनाक्षी, उर्मिला, रीना, सुषमा, गीता, सुधा सिंह, मिथलेश सिंह, कमला, देवकी, रामबेटी, सुमन, माया, शुकंतला, रामभेजी, मीरा, दुर्गावती, लक्ष्मी, सरस्वती देवी समेत कई रसोइयां शामिल हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।