आश्वासन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का गेट जाम स्थगित
तिसरी अंचल में किसान जनता पार्टी द्वारा रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से धरना दिया जा रहा था। खोरीमहुआ एसडीपीओ ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के भीतर मांग पूरी की जाएगी।...

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी अंचल से रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी द्वारा पिछले चार दिनों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट को किया गया जाम शुक्रवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के आश्वासन और तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार की पहल के बाद हटा लिया गया है। हालांकि किजपा का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। मालूम हो कि किसान जनता पार्टी से जुड़े लोग तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर 10 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। किन्तु मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोशित किजपा के लोगों ने पिछले चार दिनों से तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर बीडीओ व सीओ सहित प्रखंड और अंचल विभाग के किसी भी कर्मी को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दे रहे थे। जिसके कारण प्रखंड और अंचल विभाग से संबंधित सभी कार्य बाधित हो गया था। स्थानीय व प्रखंड के दूर-दराज के लोग भी इससे काफी परेशान थे। इस बाबत बीडीओ मनीष कुमार और सीओ अखिलेश प्रसाद ने तिसरी पुलिस सहित खोरीमहुआ एसडीपीओ और एसडीएम के पास लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी रंजय कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठे लोगों को काफी समझाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद लोगों ने कार्यालय के मुख्य गेट से जाम हटाया किन्तु धरना जारी ही रखा।
किजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि खोरीमहुआ के एसडीपीओ के माध्यम से एसडीएम द्वारा 15 दिनों का समय दिया गया है। अगर 15 दिनों के अंदर 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली तो फिर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मुख्य गेट को जाम कर किसी भी अधिकारी और कर्मी को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जल्द ही मामले का निष्पादन किया जाएगा खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा धरनार्थियों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर बीडीओ व सीओ को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। कोई काम नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी रंजय कुमार के साथ धरना स्थल आकर वरीय अधिकारी से बात की। जिसपर एसडीएम ने उक्त मामले को 15 दिनों में निष्पादन कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।