विधायक पति और एसडीएम में ओवरलोड वाहनों पर घंटों चली रार
Banda News - बांदा। वरिष्ठ संवाददाता नरैनी से भाजपा विधायक के पति और एसडीएम के बीच मौरंग

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता नरैनी से भाजपा विधायक के पति और एसडीएम के बीच मौरंग लदे ओवरलोड वाहनों को लेकर शुक्रवार शाम को घंटों रार चली। दरअसल, नरैनी एसडीएम ने ओवरलोड दो वाहनों को पकड़ा था। इसकी जानकारी पर विधायक के पति पवन वर्मा ने एक वाहन को एसडीएम के सामने ही छुड़वा दिया। इसे लेकर दोनों में नोकझोंक भी हुई। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो विधायक ओममणि वर्मा भी पहुंचीं। छुड़वाए गए वाहन को पवन ने दोबारा पुलिस के सुपुर्द किया, तब जाकर मामला सुलझा।
नरैनी एसडीएम शुक्रवार शाम अतर्रा रोड पर चेकिंग करा रहे थे। चेकिंग के दौरान मोतियारी के पास मौरंग से ओवरलोड और बिना नंबर की डग्गी और ट्रैक्टर पकड़ा। दोनों गाड़ियों में अपने एक-एक दो गार्ड बैठाकर नरैनी कोतवाली ले चलने को कहा। ट्रैक्टर सबसे आगे, उसके पीछे डग्गी और फिर एसडीएम की गाड़ी थी। जानकारी पर पवन वर्मा बाइक से अपने एक साथी के साथ पहुंचे और डग्गी रुकवा ली। आरोप है कि उन्होंने एसडीएम के गार्ड होमगार्ड देवीदयाल को नीचे उतारा और डग्गी भगवा दी। इतने में एसडीएम भी गाड़ी से पहुंच गए। घटना को लेकर उन्होंने विरोध जताया तो कहासुनी होने लगी। इतने में एसडीएम ने नरैनी कोतवाली से फोर्स बुला ली। फोर्स पवन वर्मा और उनके समर्थकों को कोतवाली ले आई। इस बीच विधायक भी पहुंच गईं। हालांकि उनका कहना है कि वह दूसरे काम से गईं थीं। उधर, तय हुआ कि जिस गाड़ी को भगवाया गया है, उसे पुलिस की सुपुर्दगी में दिया जाए। रात करीब आठ बजे वाहन के वापस लाने पर मामला सुलटा। बता दें पवन वर्मा एसडीएम अतर्रा के स्टेनो भी हैं। विधायक नरैनी ओममणि वर्मा का कहना है कि काफी समय पहले एसओ ने कोतवाली में स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग की थी। उसी संबंध में चर्चा करने कोतवाली गईं थीं। परिवार के किसी भी सदस्य से किसी भी अफसर से कोई विवाद नहीं हुआ है। एसडीएम नरैनी सत्यप्रकाश कहना है कि गिरवां से तीन ट्रक और नरैनी में एक ट्रैक्टर व डिग्गी पकड़ी थी। नरैनी विधायक के पति ने जबरन डग्गी वाले को भगवा दिया था। इस पर फोर्स बुलाई गई थी। बिना नंबर मौरंग लोड डग्गी वापस पुलिस की सुपुदर्गी में दी गई है, जिसे सीज किया गया।
नरैनी विधायक करती रहीं फोन, एसडीएम ने नहीं उठाया
एसडीएम ने गाड़ी पकड़ी तो उसके कुछ देर बाद नरैनी विधायक ने एसडीएम को फोन मिलाया। कई बार रिंग जाने के बाद भी फोन रिसीव न होने पर विधायक पति बाइक से पहुंचे थे। एसडीएम ने भी स्वीकारा कि उनके पास विधायक का फोन आया था, लेकिन रिसीव नहीं कर पाए थे। उनके पति ने आते ही फोन न रिसीव करने का उलाहना देते हुए कहासुनी शुरू कर दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।