शादी के एक माह पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Chandauli News - शादी के एक माह पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान शादी के एक माह पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान शादी के एक माह पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान शादी के ए

बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में बीते गुरुवार की सुबह 19 वर्षीय रामप्रेवश का फांसी पर लटकता शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन अगले माह युवक की होने वाली शादी की तैयारी में जुटे थे। पुलिस शव का पीएम कराकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। क्षेत्र के भभुआर गांव निवासी मुन्नी राम चकिया कोतवाली में होमगार्ड के पद पर है। इनका 19 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश हाई स्कूल करने के बाद अपने मकान में ही पंचर बनाने का काम करता था। इसकी अगले माह 5 मई को तिलक और 15 मई को शादी तय थी। लेकिन इससे पहले ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। बीते गुरुवार की सुबह परिजन जब सोकर उठे तो देखे कि मकान के बल्ली से मफलर के सहारे रामप्रवेश का शव लटक रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अ गली कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वही घटना के बाबत छानबीन कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।