भूमि विवाद में दो पक्षो में पीट, पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन जख्मी
नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में भूमि

नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल में नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मो मुजाहिद व उनके पिता याकूब तो दूसरे पक्ष के मो सलीम आदि बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर मो मुजाहिद व मो सलीम के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद मो मुजाहिद व मो याकूब गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य नरपतगंज मे भर्ती कराया घटना के बाद मो मुजाहिद ने नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया। थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।