ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले संवेदक होंगे ब्लैकलिस्ट
मुंगेर के नगर आयुक्त निखिल धनराज ने विभिन्न वार्डों में चल रहे नाला और सड़क निर्माण योजनाओं की जांच की। उन्होंने गुणवत्ता की समीक्षा की और संवेदकों को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। समय से...

मुंगेर, निज संवाददाता । नगर आयुक्त निखिल धनराज ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड में संचालित बड़ा नाला निर्माण, सड़क निर्माण आदि योजनाओं की जांच की। नगर निगम के सहायक अभियंता बदरूज्जमा के साथ नगर आयुक्त ने योजनाओं के गुणवत्ता की जांच की। इस दरम्यान वार्ड नंबर 03 यूपीवर्मा कॉलेज के समीप बन रहे बड़ा नाला, वार्ड नंबर 11 टेक्नीकल स्कूल के समीप बन रहे बड़ा नाला, वार्ड 17 माधोपुर में निर्माणाधीन पीसीसी सड़क, वार्ड 16 और 39 में निर्माणाधीन छोटा नाला की जांच की। इस दरम्यान योजनाओं में किए गए ढलाई की खुदाई कर ढलाई की गहराई और मजबूती की जांच के साथ प्राक्कलन के अनुसार प्रयुक्त हो रहे छड़ की जांच की। जांच करने के पश्चात संवेदकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि समय से और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। मानसून से पूर्व सभी बड़े और छोटे नालों तथा सड़क का निर्माण कार्य सम्पन्न करने की बात कही, ताकि मानसूनी बारिश में नाला जाम और सड़क पर कीचड़ की समस्या शहरवासियों को नहीं हो। निरीक्षण के दौरान संवेदकों ने गुणवत्तापूर्ण और समय पर कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के पश्चात नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में संचालित बड़ा नाला निर्माण और सड़क निर्माण योजनाओं के गुणवत्ता की जांच की गई। मानसून से पूर्व एग्रीमेंट के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश संवेदकों को दिया गया है। गुणवत्तापूर्ण और समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि सभी योजनाओं का एग्रीमेन्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में हुआ है, अप्रैल माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने की तिथि निर्धारित है।
-----
खोद कर की ढलाई की मोटाई की जांच
वार्ड नंबर 03 यूपी वर्मा कॉलेज के समीप बन 280 मीटर लम्बा और वार्ड नंबर 11 टेक्नीकल स्कूल के समीप बन रहे बड़ा नाला के गार्ड वॉल निर्माण का जायजा लेने के दौरान ढलाई की मोटाई की जांच ढलाई की खुदाई कर की गई। इस दरम्यान ढलाई में प्रयुक्त हो रहे छड़ की जानकारी सहायक अभियंता से ली। मापी में ढलाई 10 इंच मोटा तथा छड़ प्राक्कलन के अनुरूप 10 एमएम का मिला। नगर आयुक्त ने बड़े नालों पर प्राक्कलन के अनुरूप स्लैब ढलाई का निर्देश दिया। संवेदक ने नाला के गाद की सफाई नहीं होने और ब्रेक किए गए नाला से ओवरफ्लो होकर पानी आने से निर्माण कार्य में परेशानी की बात कही।
-----
रविवार तक सड़क ढलाई का निर्देश
वार्ड नंबर 17 माधोपुर में समर्पण हास्पीटल के सामने 15 लाख की लागत से बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण का जायजा नगर आयुक्त ने लिया। जहां मुहल्लेवालों ने शिकायत किया कि कई दिन से सड़क पर मोरंग व जीएसबी गिराकर अब सड़क किनारे छर्री व बालू गिराया जा रहा है, जिस कारण आवागमन में परेशानी होती है। इस पर नगर आयुक्त ने संवेदक को रविवार तक हर हाल में सड़क ढलाई का निर्देश दिया। ताकि मुहल्लेवासियों को कंकड़युक्त सड़क पर आवागमन में परेशानी से निजात मिल सके। जूनियर इंजीनियर को कार्य स्थल पर अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।
----
बोले नगर आयुक्त
नगर निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं का जायजा लेकर गुणवत्ता की जांच की गई है। संवेदकों को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
- कुमार अभिषेक, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।