venus remedies share jump over 14 percent to 8 week high on FDA approval check detail पॉजिटिव न्यूज ने इस शेयर को दी रफ्तार, एक ही दिन में 15% तक उछला भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़venus remedies share jump over 14 percent to 8 week high on FDA approval check detail

पॉजिटिव न्यूज ने इस शेयर को दी रफ्तार, एक ही दिन में 15% तक उछला भाव

  • सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर करीब 15% उछाल के साथ ₹355 पर पहुंच गया। यह शेयर के 8 हफ्ते का हाई है। कारोबार के अंत में शेयर 336.80 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 8% बढ़कर बंद हुआ।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
पॉजिटिव न्यूज ने इस शेयर को दी रफ्तार, एक ही दिन में 15% तक उछला भाव

Venus Remedies share price: भारत का शेयर बाजार गुरुवार को गुलजार रहा। इस माहौल के बीच फार्मा सेक्टर की कंपनी- वीनस रेमेडीज के शेयर को भी खरीदने की लूट थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर करीब 15% उछाल के साथ ₹355 पर पहुंच गया। यह शेयर के 8 हफ्ते का हाई है। कारोबार के अंत में शेयर 336.80 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 8% बढ़कर बंद हुआ।

क्या है शेयर में तेजी की वजह

मेरोपेनम एंटीबायोटिक्स के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक वीनस रेमेडीज के शेयर में तेजी तब आई जब कंपनी ने एक अहम ऐलान किया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसके जांच उत्पाद VRP-034 को वयस्कों में पॉलीमिक्सिन बी (पीएमबी)-संवेदनशील उपभेदों के कारण होने वाले ब्लडस्ट्रीम इंफेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस FDA) द्वारा योग्य संक्रामक रोग उत्पाद (QIDP) पदनाम दिया गया है।

वीनस रेमेडीज के अनुसंधान एवं विकास प्रभाग, वीनस मेडिसिन रिसर्च सेंटर (VMRC) द्वारा विकसित, VRP-034 पॉलीमीक्सिन बी सल्फेट का एक नया सुपरमॉलेक्यूलर कैटियोनिक (एसएमसी) फार्मूलेशन है। इसे पारंपरिक पॉलीमीक्सिन बी थेरेपी से जुड़े नेफ्रोटॉक्सिक प्रभावों को लेकर डिजाइन किया गया है।

शेयर का परफॉर्मेंस

अगस्त 2024 और मार्च 2025 के बीच कंपनी के शेयरों में 27% की गिरावट आई। इस महीने अब तक शेयर में उछाल आया है। मौजूदा स्तरों पर शेयर अपने ऑल टाइम हाई ₹639 प्रति शेयर से 47% नीचे कारोबार कर रहा है। बता दें कि शेयर ने अगस्त 2021 में इस स्तर को हासिल किया था। 28 जनवरी 2025 को शेयर 272.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अगस्त 2024 को शेयर 427.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक हिस्सेदारी 56.9% है। वहीं, प्रमोटरों के पास 41.8% हिस्सेदारी जबकि शेष 1.3% हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।