Infosys reported 7033 crore rupee consolidated net Profit 22 rupee final dividend इंफोसिस को 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, हर शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infosys reported 7033 crore rupee consolidated net Profit 22 rupee final dividend

इंफोसिस को 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, हर शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड

  • इंफोसिस को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 7033 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले आईटी कंपनी का प्रॉफिट 12% घटा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
इंफोसिस को 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, हर शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 12 पर्सेंट घटकर 7033 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटी कंपनी को 7969 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इंफोसिस (Infosys) ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 22 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में उछाल के साथ 1420.20 रुपये पर बंद हुए हैं।

8% बढ़ा रेवेन्यू
इंफोसिस का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 8 पर्सेंट बढ़कर 40,925 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटी कंपनी का रेवेन्यू 37,923 करोड़ रुपये था। मार्केट कैप के लिहाज से देश की दूसरी बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस की रेवेन्यू ग्रोथ कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में सालाना आधार पर 4.8 पर्सेंट रही है। हालांकि, कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 3.5 पर्सेंट घटा है।

ये भी पढ़ें:इन दो कंपनियों पर दिग्गज इनवेस्टर ने बढ़ाया अपना दांव, खरीद डाले और शेयर

वित्त वर्ष 2026 के लिए गाइडेंस
आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2026 के लिए कॉन्स्टैंट करेंसी में 0-3 पर्सेंट की रेवेन्यू ग्रोथ और 20-22 पर्सेंट के ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान लगाया है। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21 पर्सेंट रहा है। सालाना आधार पर ऑपरेटिंग मार्जिन में 0.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, तिमाही आधार पर 0.3 पर्सेंट की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:बाजार खुलते ही इस सोलर शेयर ने लगाई दौड़, 83% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

तिमाही आधार पर 3.3% बढ़ा मुनाफा
मार्च 2025 तिमाही में इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 3.3 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 6806 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, रेवेन्यू में 2 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 41,764 करोड़ रुपये था।

6 महीने में 27% से ज्यादा टूटे शेयर
इंफोसिस के शेयर पिछले 6 महीने में 27.89 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। आईटी कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2024 को 1969.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2025 को 1420.20 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 10% से अधिक लुढ़क गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।