इन दो कंपनियों पर दिग्गज इनवेस्टर ने बढ़ाया अपना दांव, खरीद डाले और शेयर
- दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मार्च 2025 तिमाही में सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज और स्टोव क्राफ्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सोम डिस्टिलरीज में अब खन्ना की हिस्सेदारी 2.41% हो गई है। वहीं, स्टोव क्राफ्ट में उनका स्टेक 1.31% हो गया है।

शेयर बाजार में दांव लगाने वाले आम निवेशकों की नजर अक्सर दिग्गज इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो पर होती है। दिग्गज निवेशक कौन सा शेयर खरीद रहे हैं और कौन सा शेयर बेच रहे हैं, यह जानने में रिटेल निवेशकों की खासी दिलचस्पी होती है। डॉली खन्ना भी, ऐसे दिग्गज निवेशकों में से एक हैं। दो स्मॉलकैप कंपनियों- सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज और स्टोव क्राफ्ट की तरफ से रिलीज किए गए लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने मार्च 2025 तिमाही में इन दोनों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
डॉली खन्ना ने सोम डिस्टिलरीज के खरीदे 21,95,914 शेयर
सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज की तरफ से फाइल किए गए मार्च क्वॉर्टर शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 100 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा (1 पर्सेंट से अधिक) बढ़ी है। डॉली खन्ना ने सोम डिस्टिलरीज के 21,95,914 शेयर खरीदे हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी अब बढ़कर 2.41 पर्सेंट हो गई है। दिसंबर 2024 तिमाही में सोम डिस्टिलरीज में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.39 पर्सेंट थी। पिछले पांच साल में सोम डिस्टिलरीज के शेयरों में 750 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज दो बार अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा। कंपनी ने मई 2024 में भी अपने शेयरों का बंटवारा किया।
डॉली खन्ना ने खरीदे स्टोव क्राफ्ट के 77000 शेयर से ज्यादा शेयर
स्टोव क्राफ्ट के मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता लगता है कि डॉली खन्ना ने इस स्मॉलकैप कंपनी के 77,284 शेयर खरीदे हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 24 बेसिस प्वाइंट बढ़ गई है। खन्ना के पास अब स्टोव क्राफ्ट के 4,31,825 शेयर हो गए हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.31 पर्सेंट हो गई है। दिसंबर 2024 तिमाही में खन्ना के पास स्टोव क्राफ्ट के 3,54,541 शेयर थे और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.07 पर्सेंट थी। पिछले एक साल में स्टोव क्राफ्ट के शेयरों में 58 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।