Solar Stock Waaree Renewable jumped over 13 Percent company profit soared 83 Percent बाजार खुलते ही इस सोलर शेयर ने लगाई दौड़, 83% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar Stock Waaree Renewable jumped over 13 Percent company profit soared 83 Percent

बाजार खुलते ही इस सोलर शेयर ने लगाई दौड़, 83% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

  • सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयर 13% से ज्यादा उछलकर 1170 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 83% बढ़कर 93.76 करोड़ रुपये रहा है। पांच साल में कंपनी के शेयर 56000% से ज्यादा उछले हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
बाजार खुलते ही इस सोलर शेयर ने लगाई दौड़, 83% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

सोलर स्टॉक वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को बाजार खुलते ही दौड़ लगा दी है। कंपनी के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 1170 रुपये पर पहुंच गए हैं। सोलर कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। वारी रिन्यूएबल के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब 83 पर्सेंट का उछाल आया है। हायर इनकम की वजह से मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 93.76 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में वारी रिन्यूएबल को 51.31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

481 करोड़ रुपये से ज्यादा रही कंपनी की टोटल इनकम
मार्च 2025 तिमाही में वारी रिन्यूएबल की टोटल इनकम बढ़कर 481.43 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 275.35 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी के एक्सपेंसेज 356.25 करोड़ रुपये रहे हैं, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 203.27 करोड़ रुपये रहे।

ये भी पढ़ें:विजय केडिया ने इस कंपनी के बेच दिए 5 लाख शेयर, टाटा ग्रुप का है फर्म, शेयर धड़ाम

5 साल में 56000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले पांच साल में 56000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 2.02 रुपये पर थे। वारी रिन्यूएबल के शेयर 17 अप्रैल 2025 को 1170 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 9000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले तीन साल में वारी रिन्यूएबल के शेयर 1550 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 530 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वारी रिन्यूएबल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 732.05 रुपये है।

ये भी पढ़ें:सेबी के आदेश पर जेनसोल के प्रमोटर्स अनमोल और पुनीत जग्गी ने दिया इस्तीफा

एक साल में 45% से अधिक लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले एक साल में 45 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2024 को 2272.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2025 को 1170 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।