Q4 results of these big companies will come today shares will remain in focus आज आएंगे इन दिग्गज कंपनियों के तिमाही रिजल्ट, फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Q4 results of these big companies will come today shares will remain in focus

आज आएंगे इन दिग्गज कंपनियों के तिमाही रिजल्ट, फोकस में रहेंगे शेयर

  • Stocks in Focus Today: निवेशकों की नजर आज इंफोसिस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर रहेगी, क्योंकि ये कंपनियां गुरुवार यानी आज अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
आज आएंगे इन दिग्गज कंपनियों के तिमाही रिजल्ट, फोकस में रहेंगे शेयर

शेयर मार्केट के निवेशकों की नजर आज इंफोसिस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस के शेयर पर रहेगी, क्योंकि ये कंपनियां गुरुवार यानी आज अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इनके अलावा आईआरएफसी, भेल, पेटीएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और विप्रो भी विभिन्न अपडेट्स की वजह से फोकस में रहेंगे।

अल्ट्राटेक सीमेंट

अल्ट्राटेक सीमेंट ने रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी AMPIN C&I पावर एट में 26% हिस्सेदारी 25 करोड़ रुपये में खरीदने का निर्णय लिया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)

HUL ने बॉम्बे हाईकोर्ट में होनासा कंज्यूमर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि होनासा ने उसके ब्रांड को बदनाम किया है।

विप्रो

आईटी सर्विस दिग्गज विप्रो लिमिटेड ने मार्च 2025 को समाप्त हुए चौथे तिमाही में 3,570 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,835 करोड़ रुपये की तुलना में 26% की वृद्धि दर्शाता है।

भेल (BHEL)

भेल ने हाइड्रोजन उत्पादन में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रोलाइजर सिस्टम के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौता किया है। BARC से प्राप्त मिश्रित-मैट्रिक्स झिल्ली डायाफ्राम प्रौद्योगिकी की मदद से भेल अब घरेलू स्तर पर एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर सिस्टम विकसित कर सकेगा।

आईआरएफसी (IRFC)

मद्रास हाई कोर्ट ने IRFC के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 4 दिसंबर 2024 के असिस्टेंट कमिश्नर (ST) के 230.55 करोड़ रुपये के कर मांग संबंधी आदेश को रद्द कर दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक

भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने बचत खाता ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती की है, जो एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक की हालिया दर कमी के अनुरूप है।

पेटीएम (Paytm)

कंपनी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने "वन 97 एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2019" के तहत अपने 2.1 करोड़ ईएसओपी स्वेच्छा से समर्पित कर दिए हैं। इससे चौथी तिमाही में 492 करोड़ रुपये का एकमुश्त नॉन-कैश ईएसओपी व्यय दर्ज होगा, जिसके कारण आने वाले वर्षों में ईएसओपी खर्च में कमी आएगी।

हीरो मोटोकॉर्प

कंपनी ने अपने चार उत्पादन प्लांट धारुहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराना में 17 से 19 अप्रैल तक अस्थायी रूप से उत्पादन रोकने का ऐलान किया है, जिसका कारण अल्पकालिक आपूर्ति समन्वय बताया गया है। उत्पादन 21 अप्रैल से फिर शुरू होगा।

एसबीआई कार्ड्स

भारत के प्रमुख स्टैंडअलोन क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता ने टाटा डिजिटल के साथ मिलकर "Tata Neu SBI Card" लॉन्च किया है, जो विभिन्न वर्गों के ग्राहकों के लिए प्रीमियम और अत्यधिक फायदा पहुंचाने वाला खरीदारी अनुभव देगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।