Bondada Engineering Stock Split into 5 IPO Price 75 rupee now trading above 400 rupee 5 टुकड़ों में बंट चुका है यह शेयर, 75 रुपये पर आया था IPO, अब 400 रुपये के ऊपर दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bondada Engineering Stock Split into 5 IPO Price 75 rupee now trading above 400 rupee

5 टुकड़ों में बंट चुका है यह शेयर, 75 रुपये पर आया था IPO, अब 400 रुपये के ऊपर दाम

  • बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का दाम IPO में 75 रुपये था। शेयर 27 अगस्त 2024 को 3684.45 रुपये पर पहुंचे। 2 सितंबर 2024 को शेयर स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर थे। शेयर 5 टुकड़ों में बंटे। कंपनी के शेयर बुधवार को 408.30 रुपये पर बंद हुए।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
5 टुकड़ों में बंट चुका है यह शेयर, 75 रुपये पर आया था IPO, अब 400 रुपये के ऊपर दाम

बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने दो साल से भी कम में दांव लगाने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था। आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का दाम 75 रुपये था। शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 27 अगस्त 2024 को 3684.45 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 75 रुपये के मुकाबले 4000% से ज्यादा उछल गए थे। इसके बाद कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा किया।

कंपनी ने 5 टुकड़ों में बांटा अपना शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर 2 सितंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर रहे। कंपनी ने अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा। बोंडाडा इंजीनियरिंग ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा। कंपनी के शेयर बुधवार 16 अप्रैल 2025 को BSE में 408.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 4400 करोड़ रुपये को पार कर गया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.33 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 36.67 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:हर शेयर पर 100 रुपये से ज्यादा डिविडेंड, कंपनी को हुआ है 45 करोड़ रुपये प्रॉफिट

कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन दोगुना कर दिया था पैसा
बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में शेयर का दाम 75 रुपये था। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को तगड़े प्रीमियम के साथ 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 149.62 रुपये पर बंद हुए। यानी, कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 115.46 गुना दांव लगा था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।