BJP Claims Split in INDIA Alliance NDA Contact with Opposition Party एनडीए के संपर्क में महागठबंधन का एक दल : जायसवाल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Claims Split in INDIA Alliance NDA Contact with Opposition Party

एनडीए के संपर्क में महागठबंधन का एक दल : जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन में टूट तय है। एक विपक्षी दल एनडीए के संपर्क में है और यदि सम्मान मिला तो एनडीए में शामिल हो सकता है। उन्होंने दिल्ली में विपक्षी दलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए के संपर्क में महागठबंधन का एक दल : जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन में टूट तय है। महागठबंधन का एक दल एनडीए के संपर्क में है। सहमति बनी तो उस दल की एनडीए में इंट्री हो सकती है। पटना में बुधवार को मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किसी दल का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्षी गठबंधन का एक दल एनडीए के सम्पर्क में है। अगर उस दल को वहां सम्मान मिला तो ठीक है वरना वह पार्टी एनडीए में आ सकता है। एनडीए के घटक दलों में सहमति बनी तो उस दल को इंट्री मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने माना कि विपक्षी गठबंधन का एक दल एनडीए में आना चाहता है, लेकिन अगर वह सम्मानजनक तरीके से प्रयास करेगा तभी एनडीए उस पर विचार करेगा। यह परिस्थिति पर निर्भर करता है।

उन्होंने विपक्षी दलों की दिल्ली में हुई बैठक पर भी तंज कसा। कहा कि दिल्ली की बैठक से विपक्षी गठबंधन को लाभ नहीं होने वाला है। विपक्ष में टकराव की स्थिति कायम है। राजद कभी नहीं चाहेगा कि बिहार में कांग्रेस अपना पैर पसारे। राजद कांग्रेस के जनाधार को बढ़ने नहीं देगा। लेकिन कांग्रेस किसी भी परिस्थिति में छोटा भाई बनने को तैयार नहीं है। राजद के समान ही कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहता है। दोनों दल वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं एनडीए एकजुट होकर चुनावी मैदान में जाएगा। आने वाले एक महीने के भीतर विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होगा ताकि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में समन्वय बेहतर हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।