एनसीसी कार्यालय के बाहर लगे वाहन से बैट्री की चोरी
एनसीसी कार्यालय के बाहर लगे वाहन से बैट्री की चोरी सूबेदार ने जोगसर थाना

एनसीसी कार्यालय के बाहर लगे वाहन से बैट्री की चोरी सूबेदार ने जोगसर थाना में दिया लिखित शिकायत
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जोगसर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल हॉस्टल रोड में स्थित एनसीसी कार्यालय के बाहर एक वाहन से बैट्री की चोरी हो गई। एनसीसी में तैनात सूबेदार मेजर शीतल सिंह ने इस आशय को लेकर लिखित शिकायत जोगसर थाना की पुलिस को दिया है। घटना के संदर्भ में सूबेदार ने बताया कि 12 अप्रैल को कार्यालय बंद किया गया। इसके बाद दो दिनों तक अवकाश रहने के कारण कार्यालय बंद था। 15 अप्रैल को जब कार्यालय खोला गया तो वाहन की बैट्री गायब थी। वाहन के कई अन्य सामान भी गायब थे। जोगसर थाना की पुलिस आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू कर दिया है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को भी खंगालने का काम शुरू कर दिया है। शाम ढ़लने के बाद अक्सर जिला स्कूल के समीप आसामाजिक तत्त्वों का जमावड़ा लगता है। इस वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।