Bihar Health Service Union s Emergency Meeting Demands Promotions for Doctors प्रोन्नति नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Health Service Union s Emergency Meeting Demands Promotions for Doctors

प्रोन्नति नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की आपात बैठक वीडियो कॉल के माध्यम से आयोजित की गई। संघ के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार सिंह ने 1988 से 2016 तक नियुक्त चिकित्सकों की प्रोन्नति एक माह में करने की मांग की। अगर ऐसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
प्रोन्नति नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की आपात बैठक बुधवार को वीडियो कॉल के माध्यम से आयोजित की गई। इसमें संघ के कई सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में वर्षों से लंबित प्रोन्नति पर चर्चा हुई। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों ने सरकार से 1988 से 2016 तक के बीच नियुक्त चिकित्सकों की प्रोन्नति एक माह के भीतर करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में चिकित्सक एक जुलाई से गांधी मैदान स्थित गांधी की मूर्ति के पास धरना देंगे और आमरण अनशन करेंगे। डॉ. दीपक ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की प्रोन्नति के 97% पद रिक्त हैं। इस कारण अतिरिक्त प्रभार में कार्य हो रहा है। अत्यधिक दबाव में चिकित्सकों का मनोबल टूट रहा है। 2000 से अधिक वरीय चिकित्सा अधिकारी, 1000 से अधिक उप निदेशक, 80 से अधिक अपर निदेशक, 12 से अधिक निदेशक, 3 निदेशक प्रमुख की प्रोन्नति के पद रिक्त हैं। बैठक में डॉ. दीपक कुमार सिंह, सचिव डॉ. नंदा, डॉ. अमिताभ समेत भासा के कई चिकित्सक शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।