two student drown in ganga river while taking selfiee under jp ganga path पटना में जेपी गंगा पथ के नीचे बड़ा हादसा, सेल्फी लेते वक्त गंगा नदी में डूबे 2 छात्र; एक की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़two student drown in ganga river while taking selfiee under jp ganga path

पटना में जेपी गंगा पथ के नीचे बड़ा हादसा, सेल्फी लेते वक्त गंगा नदी में डूबे 2 छात्र; एक की मौत

  • यह हादसा पीरबहोर थानांतर्गत गांधी घाट पर जेपी-गंगा पथ के नीचे बने पिलर नंबर 59 के सामने हुआ। इसी जगह दो छात्र शाम के वक्त नहाने आये थे। दोनों छात्र नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच एक गंगा नदी में आगे पाया नंबर 59 के पास पहुंच गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 17 April 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
पटना में जेपी गंगा पथ के नीचे बड़ा हादसा, सेल्फी लेते वक्त गंगा नदी में डूबे 2 छात्र; एक की मौत

बिहार की राजधानी पटना में स्थित जेपी गंगा पथ के नीचे बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल यहां गंगा में नहाने गये दो छात्र सेल्फी लेने के दौरान डूब गये। एक को लाइफ जैकेट फेंक जहाज के कर्मी ने बचा लिया। दूसरे का शव गंगा नदी में मिला। हादसा बुधवार की शाम छह बजे पीरबहोर थानांतर्गत गांधी घाट पर जेपी-गंगा पथ के नीचे बने पिलर नंबर 59 के सामने हुआ। इसी जगह दो छात्र शाम के वक्त नहाने आये थे। दोनों छात्र नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच एक गंगा नदी में आगे पाया नंबर 59 के पास पहुंच गया।

उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ। छात्र नदी में डूबने लगा। यह देख उसका दूसरा साथी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा। वह भी डूबने लगा। पास खड़े पर्यटन विभाग के जहाज पर सवार एक कर्मी की नजर डूब रहे छात्रों पर पड़ी। उसने जहाज पर रखे लाइफ जैकेट को फेंककर एक को बचा लिया जबकि दूसरा पानी की गहराई में चला गया। थोड़ी देर बाद उसका शव बरामद किया गया। पीरबहोर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दी। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में दारोगा तबादले में गड़बड़ी, SP ने लिया ऐक्शन तो लपेटे में आए सार्जेंट
ये भी पढ़ें:पानी में जहर तो नहीं, बिहार के 900 से ज्यादा तालाबों और पोखरों की जांच के आदेश
ये भी पढ़ें:राजद विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, बिल्डर को धमकाने का है आरोप