error found in police inspectors transfer sp Awakash Kumar took action बिहार में दारोगा-ASI तबादले में बड़ी गड़बड़ी, SP ने लिया ऐक्शन तो लपेटे में आए सार्जेंट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़error found in police inspectors transfer sp Awakash Kumar took action

बिहार में दारोगा-ASI तबादले में बड़ी गड़बड़ी, SP ने लिया ऐक्शन तो लपेटे में आए सार्जेंट

  • सूत्रों के अनुसार लाइन बाबू 1 के दफ्तर में तैनात राजू राम ने इमामगंज और पीपरा थानेदार के नाम भी दो वर्षों से अधिक तैनाती वालों की सूची में जोड़ दिया। इस कारण दोनों थानेदारों का तबादला हो गया। हालांकि तुरंत ही यह गलती पकड़ी गई। पता चला कि दोनों थानेदारों का समय पूरा नहीं हुआ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 17 April 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में दारोगा-ASI तबादले में बड़ी गड़बड़ी, SP ने लिया ऐक्शन तो लपेटे में आए सार्जेंट

बिहार की राजधानी पटना में दारोगा-एएसआई तबादले से पहले पुलिस लाइन के एक सार्जेंट राजू राम ने गलत लिस्ट एसएसपी को भेज दी। हालांकि, सार्जेंट की गलती तुरंत ही पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने पकड़ ली। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। राजू राम लाइन बाबू 1 के दफ्तर में तैनात था। हाल ही में एसएसपी ने वैसे दारोगा-एएसआई का तबादला किया है जो दो साल से एक ही थाने में तैनात हैं। इस तबादले से पहले पुलिस कप्तान ने ऐसे अफसरों की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिये थे।

सूत्रों के अनुसार लाइन बाबू 1 के दफ्तर में तैनात राजू राम ने इमामगंज और पीपरा थानेदार के नाम भी दो वर्षों से अधिक तैनाती वालों की सूची में जोड़ दिया। इस कारण दोनों थानेदारों का तबादला हो गया। हालांकि तुरंत ही यह गलती पकड़ी गई। पता चला कि दोनों थानेदारों का समय पूरा नहीं हुआ। बावजूद उनका नाम उन पुलिस पदाधिकारियों की सूची में डाल दी गई जो दो वर्षों से अधिक समय से एक स्थान पर तैनात थे। एसएसपी ने जांच के आदेश दिये तो सार्जेंट राजू राम की गलती सामने आई। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:अब बिहार में हंसों में बर्ड फ्लू के वायरस, 27 को किया दफन
ये भी पढ़ें:बिहार में पहली बार 14 पेड़ बनेंगे विरासत वृक्ष, लिस्ट में बरगद समेत यह सभी शामिल

जल्द से जल्द योगदान देना होगा

जिन दारोगा-एएसआई का तबादला पुलिस कप्तान ने किया है उनका जल्द ही नये थाने में योगदान होगा। पर्व-त्योहार खत्म होने के बाद इतने बड़े स्तर पर तबादले किये गये हैं ताकि नये पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र समझने का मौका मिल सके।

गलती पकड़ जाने पर दोनों थानेदारों की फिर से तैनाती

गलती पकड़े जाने के बाद एसएसपी कार्यालय से दोनों थानेदारों की तैनाती फिर से उसी थाने में कर दी गई। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस लाइन में हड़कंप मचा है। कार्रवाई के जरिये लापरवाह कर्मियों के बीच कड़ा संदेश पुलिस कप्तान ने दिया है।

जल्द ही सिपाहियों का होगा तबादला

एक ही थाने में वर्षों से तैनात सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों का तबादला भी जल्द ही होगा। कई थानों में वर्षों से एक ही मुंशी तैनात हैं। उनकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है। इसके अलावा कई वर्षों से एक ही थाने में जमे गश्ती गाड़ियों के चालकों की लिस्ट पुलिस लाइन में बन रही है।

ये भी पढ़ें:पटना में लेडिज स्पेशल पिंक बसें कितने बजे से चलेंगी, रूट क्या होगा;जानें सबकुछ