know about route and timing of ladies special pink buses in patna पटना में लेडिज स्पेशल पिंक बसों की टाइमिंग क्या है, कहां से खुलेगी और रूट क्या होगा; जानें सबकुछ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़know about route and timing of ladies special pink buses in patna

पटना में लेडिज स्पेशल पिंक बसों की टाइमिंग क्या है, कहां से खुलेगी और रूट क्या होगा; जानें सबकुछ

  • पिंक बस का परिचालन महिला ड्राइवर व कंडक्टर करेंगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आवेदन की तिथि जारी की है। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन ऑफलाइन है। महिला ड्राइवर के लिए 25 तो कंडक्टर के लिए 250 रिक्तियां हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 17 April 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
पटना में लेडिज स्पेशल पिंक बसों की टाइमिंग क्या है, कहां से खुलेगी और रूट क्या होगा; जानें सबकुछ

बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए चलने वाली पिंक बस का मार्ग तय कर दिया गया है। सभी बस सीएनजी युक्त रहेगी। गांधी मैदान से सभी मार्गों के लिए बस चलनी शुरू होगी। हर दिन सुबह सात बजे से रात के आठ बजे तक चलेगी। पहले चरण में बस को पांच मार्गों में चलाया जाएगा। इसमें गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन, दानापुर बस स्टैंड, पटना साहिब स्टेशन और पटना एम्स आदि शामिल हैं। इन मार्गों में आने वाले कॉलेज, स्कूल, अस्पताल और मुख्य मार्केट के पास बस का ठहराव होगा।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की टीम ने रोपड़, पंजाब में जाकर सारी बसों का मुआयना कर लिया है। अब बस को लाने की तैयारी है। मई में बस के आने के बाद परमिट देने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद परिचालन गर्मी छुट्टी के बाद शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम की मानें तो अभी 20 पिंक बसें लायी जा रही हैं। इसमें दस बस पटना में और बांकी दस बस भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलायी जाएंगी। एक बस पर 23 लाख रुपये के लगभग खर्च हुआ है।

ये भी पढ़ें:पानी में जहर तो नहीं, बिहार के 900 से ज्यादा तालाबों और पोखरों की जांच के आदेश
ये भी पढ़ें:बिहार में पहली बार 14 पेड़ बनेंगे विरासत वृक्ष, लिस्ट में बरगद समेत यह सभी शामिल

अलग से होगा सीएनजी स्टेशन

पिंक बस को सीएनजी की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर सीएनजी स्टेशन भी खोला जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर जगह निर्धारित की जाएगी। बस में मासिक पास की सुविधा भी रहेगी। किराया भी मामूली रखा गया है। छह से लेकर 50 रुपये तक किराया रहेगा।

इन मार्गों पर चलेंगी पिंक बसें

● गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन वाया बेली रोड

● गांधी मैदान से पटना एम्स वाया पटना स्टेशन

● गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन वाया राजेंद्रनगर

● गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया एएन कॉलेज

● गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया राजापुर पुल

महिला ड्राइवर के लिए आवेदन शुरू

पिंक बस का परिचालन महिला ड्राइवर व कंडक्टर करेंगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आवेदन की तिथि जारी की है। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन ऑफलाइन है। महिला ड्राइवर के लिए 25 तो कंडक्टर के लिए 250 रिक्तियां हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों की बैठक, रालोजपा को नहीं मिला न्योता
ये भी पढ़ें:छाता लेकर घर से निकलें, 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का येलो अलर्ट