पटना में लेडिज स्पेशल पिंक बसों की टाइमिंग क्या है, कहां से खुलेगी और रूट क्या होगा; जानें सबकुछ
- पिंक बस का परिचालन महिला ड्राइवर व कंडक्टर करेंगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आवेदन की तिथि जारी की है। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन ऑफलाइन है। महिला ड्राइवर के लिए 25 तो कंडक्टर के लिए 250 रिक्तियां हैं।

बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए चलने वाली पिंक बस का मार्ग तय कर दिया गया है। सभी बस सीएनजी युक्त रहेगी। गांधी मैदान से सभी मार्गों के लिए बस चलनी शुरू होगी। हर दिन सुबह सात बजे से रात के आठ बजे तक चलेगी। पहले चरण में बस को पांच मार्गों में चलाया जाएगा। इसमें गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन, दानापुर बस स्टैंड, पटना साहिब स्टेशन और पटना एम्स आदि शामिल हैं। इन मार्गों में आने वाले कॉलेज, स्कूल, अस्पताल और मुख्य मार्केट के पास बस का ठहराव होगा।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की टीम ने रोपड़, पंजाब में जाकर सारी बसों का मुआयना कर लिया है। अब बस को लाने की तैयारी है। मई में बस के आने के बाद परमिट देने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद परिचालन गर्मी छुट्टी के बाद शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम की मानें तो अभी 20 पिंक बसें लायी जा रही हैं। इसमें दस बस पटना में और बांकी दस बस भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलायी जाएंगी। एक बस पर 23 लाख रुपये के लगभग खर्च हुआ है।
अलग से होगा सीएनजी स्टेशन
पिंक बस को सीएनजी की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर सीएनजी स्टेशन भी खोला जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर जगह निर्धारित की जाएगी। बस में मासिक पास की सुविधा भी रहेगी। किराया भी मामूली रखा गया है। छह से लेकर 50 रुपये तक किराया रहेगा।
इन मार्गों पर चलेंगी पिंक बसें
● गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन वाया बेली रोड
● गांधी मैदान से पटना एम्स वाया पटना स्टेशन
● गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन वाया राजेंद्रनगर
● गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया एएन कॉलेज
● गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया राजापुर पुल
महिला ड्राइवर के लिए आवेदन शुरू
पिंक बस का परिचालन महिला ड्राइवर व कंडक्टर करेंगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आवेदन की तिथि जारी की है। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन ऑफलाइन है। महिला ड्राइवर के लिए 25 तो कंडक्टर के लिए 250 रिक्तियां हैं।