meteorological department said heavy rain in araria and kishanganj yellow alert for thunderbolt in west bihar छाता लेकर घर से निकलें, 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का येलो अलर्ट; आगे कैसा रहेगा मौसम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़meteorological department said heavy rain in araria and kishanganj yellow alert for thunderbolt in west bihar

छाता लेकर घर से निकलें, 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का येलो अलर्ट; आगे कैसा रहेगा मौसम

  • Bihar Weather: गुरुवार को किशनगंज और अररिया जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी व मध्य बिहार के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 17 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
छाता लेकर घर से निकलें, 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का येलो अलर्ट; आगे कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: बिहार में बदले मौसम ने सबको हैरान कर रखा है। राज्य में बारिश की छिटपुट गतिविधियां 20 अप्रैल तक बनी रहेगी। इस बीच कहीं कहीं तेज बारिश की आशंका है। दरअसल पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक द्रोणिका का प्रभाव बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना व आसपास इलाकों में गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क की संभावना है।

विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान ने गुरुवार को किशनगंज और अररिया जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी व मध्य बिहार के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ आंधी-पानी की चेतावनी है। सर्वाधिक वर्षा गया के डोभी में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में पहली बार 14 पेड़ बनेंगे विरासत वृक्ष, लिस्ट में बरगद समेत यह सभी शामिल

प्रमुख शहरों के तापमान में हुई बढ़ोतरी

बुधवार को पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना व गया के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री, औरंगाबाद में 1.7 डिग्री, डेहरी में दो डिग्री, बक्सर में 3.7 डिग्री, भोजपुर में 2.2 डिग्री, नालंदा में 2.4 डिग्री, जमुई में 3.3 डिग्री, बांका में 2.5 डिग्री, कटिहार में तीन डिग्री, पूर्णिया में 1.8 डिग्री, वैशाली में 1.4, सुपौल में 3.3, मधुबनी में 1.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों की बैठक, रालोजपा को नहीं मिला न्योता