पीपीसीएल उगहनी परिसर में दो वनरक्षियों के साथ मारपीट
भारी मात्रा में लकड़ी के साथ ट्रैक्टर व ट्राली को वन विभाग ने किया जब्त सर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लकड़ी माफियाओं द्वारा समूह बनाकर जंगल से लकड़ी काटकर अवैध रूप से ट्रैक्टर से तिलौथू की

रोहतास, एक संवाददाता। डेहरी वन प्रक्षेत्र अंतर्गत अमझोर के समीप कैमूर जंगलों से अवैध रूप से लकड़ी काट रहे लोगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लकड़ी के साथ ट्रैक्टर व ट्राली को वन विभाग ने छापेमारी कर जब्त की। इससे आंदोलित कुछ लोगों ने वनरक्षियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद मारपीट भी की। मामले में विभाग दोषियों को चिन्हित कर रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग वन विभाग पर ही उल्टा तस्करी करने का आरोप लगा रहे थे। इस संबंध में रेंज ऑफिसर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लकड़ी माफियाओं द्वारा समूह बनाकर जंगल से लकड़ी काटकर अवैध रूप से ट्रैक्टर से तिलौथू की ओर ले जाया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वनरक्षियों के साथ पीपीसीएल की जंगली इलाके में पहुंचा। अवैध लकड़ी लदा हुआ ट्रैक्टर बरामद किया। इस दौरान छापेमारी से उग्र वन माफियाओं ने अमझोर की उगहनी नर्सरी कैंपस में दो वनरक्षियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। इस घटना से बचने के लिए दूसरा रूप दिया जा रहा है। बताया कि दो दिन पूर्व घायल अवस्था में हिरण के शावक को इलाज के लिए उगहनी नर्सरी कैंपस में लाया गया था। जिसकी पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज करायी जा रही थी। पूरी तरह ठीक होने के लिए उसे और इलाज की जरूरत थी। डॉक्टरों की सलाह पर अमझोर की उगहनी नर्सरी कैंपस में ही रखा गया था। वहीं गुरुवार सुबह अचानक कुछ युवक नर्सरी कैंपस पहुंचकर हंगामा करने लगे। वनरक्षियों पर हिरण की तस्करी का झूठा आरोप लगाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इसके बाद मारपीट की गई। वहीं दैनिक मजदूरों के साथ भी मारपीट की गई। इसी क्रम में गिरने से एक युवक घायल हो गया। इसकी सूचना रोहतास थाने को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही रोहतास थाने की गश्ती दल व 112 की टीम मौके पर पहुंची व दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। घटना में घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वहीं वनरक्षियों और कुछ लोगों के साथ तू-तू, मैं-मैं की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। रेंजर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को चिन्हित कर वन अधिनयम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वनरक्षियों के साथ मारपीट करने वाले युवकों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताते चलें कि पिछले दो माह में वनरक्षियों के साथ मारपीट की यह दूसरी घटना हुई है। इससे पूर्व बंजारी की झुंझुनू मोड के समीप में वन विभाग की गश्ती टीम पर लाठी-डंडे से हमला किया गया था। मामले की प्राथमिकी रोहतास थाने में नामजद दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।