heatwave to hit four districts of rajasthan today know what the weather will be like राजस्थान के 4 जिलों में आज चलेगी लू, जानिए कैसा रहेगा मौसम ?, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरheatwave to hit four districts of rajasthan today know what the weather will be like

राजस्थान के 4 जिलों में आज चलेगी लू, जानिए कैसा रहेगा मौसम ?

राजस्थान में मौसम ने तीखा रूप अख्तियार कर लिया है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 17 May 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के 4 जिलों में आज चलेगी लू, जानिए कैसा रहेगा मौसम ?

राजस्थान में मौसम ने तीखा रूप अख्तियार कर लिया है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर ने 17 मई से 20 मई तक प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है।

शुक्रवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा। इसके अलावा चूरू में 45.6 डिग्री और बीकानेर में 45.2 डिग्री तापमान रहा। इन इलाकों में सुबह से ही लू चलनी शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी रही। जैसलमेर, बाड़मेर और कोटा में भी तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया। राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री रहा।

भीषण गर्मी को देखते हुए जयपुर नगर निगम प्रशासन ने राहत के तौर पर प्रमुख सड़कों और ट्रैफिक चौराहों पर स्मॉग गन से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। इसके अलावा आमजन को राहत देने के लिए चौराहों पर ग्रीन शेड भी लगाए गए हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार को कोटा समेत नौ जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा और उदयपुर संभाग में दोपहर बाद मौसम के बदले मिजाज की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान 19 और 20 मई को जयपुर और भरतपुर संभाग में भी आंशिक बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसमी बदलाव से पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जैसे जिलों में अगले तीन दिनों तक लू का दौर जारी रह सकता है। इन इलाकों में धूलभरी तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।

प्रदेशभर में गर्मी और मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट मोड में काम करना शुरू कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।