अपने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को कितनी सैलरी देता है कंगाल पाक? भारत के सेनाध्यक्ष से मुकाबला ही नहीं
पाकिस्तान और भारत के आर्मी चीफ की सैलरी में लगभग तीन गुने का अंतर है। डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपये की कीमत भारत के रुपये के मुकाबले काफी कम है।

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर का नाम भी काफी चर्चा में रहा है। भारत में आम लोग भी इस नाम से रूबरू हो गए हैं। आसिम मुनीर वह नाम है जो ना केवल पाकिस्तान की सेना का कमान संभाल रहा है बल्कि पाकिस्तान की राजनीति में भी दखल रखता है। वहीं आसिम मुनीर के आतंकियों के साथ कनेक्शन भी सामने आए हैं। जिस तरह से आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तानी सेना खुलकर भारत के सामने आ गई, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि आसिम मुनीर आतंकियों का हमदर्द है।
भारत और पाकिस्तान के सेना प्रमुख में कितना अंतर
भारत और पाकिस्तान की सेना व्यवस्था में अच्छा खासा अंतर है। भारत में सेना का सबसे बड़ा अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस होता है। इस पद पर वर्तमान में जनरल अनिल चौहान हैं। वहीं पाकिस्तान में ऐसा कोई पद नहीं होता। पाकिस्तान में थल सेना प्रमुख ही सेना प्रमुख होता है जो कि इस समय आसिम मुनीर हैं।
भारत में थल सेना का सबसे बड़ा अधिकारी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS)होता है। जनरल उपेंद्र दिवेदी इस समय भारत के आर्मी चीफ हैं। भारत में आर्मी चीफ का कार्यकाल तीन साल का होता है। 62 साल के होने पर भी आर्मी चीफ रिटायर हो जाते हैं। केंद्र सरकार की कैबिनेट अपॉइनमेंट कमेटी आर्मी चीफ की नियुक्ति करती है। वहीं पाकिस्तान में आर्मी चीफ का कार्यकाल तीन साल का होता है लेकिन इसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। भारत की तरफ पाकिस्तान में सेना प्रमुख सेना की भूमिका में ही नहीं होता बल्कि वह राजनीति और आर्थिक मामलों में भी दखल देता है। पाकिस्तान का आर्मी चीफ सरकार, विदेश नीति और खुफिया विभाग में भी बड़ी भूमिका निभाता है।
कितनी है पाकिस्तानी आर्मी चीफ की सैलरी
भारत के आर्मी चीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख की सैलरी अगर नंबर्स में देखें तो लगभग बराबर ही है। हालांकि दोनों की सैलरी में तीन गुना का अंतर है। भारत में सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सेना प्रमुख को 2,50,000 रुपये सैलरी दी जाती है। इसके अलावा आर्मी चीफ को कई सुविधाएं मिलती हैं जिसमें गार्ड, बंगला, ड्राइवर, अलग से अलाउंस, मेडिकल आदि शामिल हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन की सुविधा मिलती है।
पाकिस्तान आर्मी चीफ की सैलरी भी 2,50,000 पाकिस्तान रुपये है। हालांकि भारत के रुपये से तुलना करें तो यह 75 हजार रुपये के ही बराबर है। डॉलर से तुलना करें तो भारतीय सेना प्रमुख की सैलरी करीब 3 हजार डॉलर होती है। इसकी तुलना में पाकिस्तानी सेना प्रमुख की 900 डॉलर सैलरी तीन गुना कम है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख को सुविधाएं कम नहीं मिलतीं। उन्हें फ्री में इलाज, क्लब्स की मेंबरशिप, बंगला, ड्राइवर, गाड़ी जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के पास डेयरी और ट्रांसपोर्ट के बिजनस भी हैं जिससे सेना प्रमुख अतिरिक्त कमाई करता है